आत्मविष्वास के साथ आगे बढ़ने वाले इतिहास बनाते है: चौधरी

एनसीसी कैडे्स्ट वीरेन्द्र चौधरी मेमोरियल ट्रस्ट में हुआ स्वागत समारोह
badmer newsबाड़मेर 31 दिसम्बर।
डॉ. वीरेन्द्र चौधरी मेमोरियल ट्रस्ट छात्रावास बाड़मेर में आसाम में आयोजित एनआईसी में लगातार तीसरी बार और 48 स्वर्ण पदम जीतकर लौटै एनसीसी कैडे्स्ट व एनसीसी अधिकारी लेफ्फीनेंट डॉ. आदर्ष किषोर का स्वागत और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व सांसद और एआईसीसी सचिव हरीष चौधरी और अध्यक्षता पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी, विषिष्ट अतिथि के रूप में पीजी कॉलेज प्राचार्य पांचाराम चौधरी, सुरेन्द्रसिंह राणा, महाराजा सूरजमल फाउडेषन के एसएस तेवटिया, पूर्व प्राचार्य डॉ. धरमवीर, पूर्व प्रधान शम्मा बानों, सरपंच भवानीसिंह, षिक्षाविद् कमलसिह महेचा, अमृत कौर, आजादसिह राठौड़, बनाराम चौधरी, रूपाराम सारण, गफूर अहमद, तारा चौधरी, एडवोकेट सुनिता चौधरी के आतिथ्य में सपन्न हुआ।
कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स छात्रावास की प्रतिभाओं और आदर्षकिषोर को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। छात्रावास संरक्षक जोरसिह ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।
हरीष चौधरी ने अपने सम्बोेधन में कैडेट्स को शुभकामनाए देते हुए कहा कि आत्मविष्वास के साथ आगे बढ़ने वाले इतिहास बनाते है। सच्चाई व ईमानदारी के रास्ते पर आगे बढ़े।
हेमाराम चौधरी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिना मेहनत कोई कार्य सफल नही होता सुविधाओं से नही बल्कि मजबूत हौसलो से आगे बढ़े साथ ही उन्होने छात्रावास के लिए आगामी सत्र में पक्की बिल्डिग निर्माा की घोषणा की।
कार्यक्रम में सफल आयोजन के लिए एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कड़वासरा प्रभारी ललित सऊ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में युवा नेता आजादसिंह राठौड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन रमेष मिर्धा षिवकर ने किया। कार्यक्रम में देवाराम चौधरी, हुकमाराम सऊ, आईदानराम सऊ, भूराराम गोदारा, भूराराम सारण, तोगाराम गोदारा, रामलाल सियाग, खींयाराम भादू, महेष जाणी, रघुवीरसिह तामलोर, जोगाराम सारण, चैनाराम चौधरी, डालूराम चौधरी, बलवंतसिह चौधरी आदि सहित सैकड़ो की तादाद में प्रबुद्धजन उपस्थित थे।
सम्मानित होने वाले कैडेट्स
कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले कैडेट्स बालाराम, अषोक, मदन गोपाल, राजेष, सतीष, टीकमसिह, नेमाराम, मोतीचंद, नितेष चौधरी, वीरो, सुगणा, मंजु, ममता, शांति, प्रमिला सहित जया चौधरी, केसाराम, भरत गोदारा, मूलाराम सहित दर्जनों कैडे्ट् का अभिन्नदन किया गया।

error: Content is protected !!