3009 करोड़ रु के प्रोजेक्ट से नहरी तंत्र मजबूत होगा : मेघवाल

bikaner samacharबीकानेर 31/12/17 ( मोहन थानवी)। बीकानेर संभाग के किसानों के लिए 2018 नई उम्मीदें पूरी करने वाला साबित होगा। ऐसे प्रयास केन्द्र व राज्य द्वारा किए जा रहे हैं। नहरी तंत्र को हनुमानगढ़ से जैसलमेर तक मजबूती प्रदान कर अंतिम छोर तक के किसानों को पर्याप्त पानी उपलब्ध करवाने के लिए प्रोजेक्ट पारित करवाने के कदम उठाए जा रहे हैं। वर्ष 2018 में बीकानेर के लिए संभावनाएं विषय पर विशेष बातचीत में पूछे जाने पर केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि 3009 करोड़ रु के महत्वाकांक्षी प्रस्तावित प्रोजेक्ट से बीकानेर से जैसलमेर तक नहरी तंत्र को मजबूत होगा तथा इससे औद्योगिक क्षेत्र भी लाभांवित हो सकेगा। बीते वर्ष में बीकानेर को हवाई मार्ग से देश के विभिन्न शहरों से सीधे जुड़ जाने पर खुशी व्यक्त करते अर्जुन राम ने कहा कि आने वाला वर्ष भी बीकानेर; राज्य और देश को विकास मार्ग पर आगे बढ़ाएगा। बीकानेर में एलिवेटेड रोड का काम इसी वर्ष में शुरू होगा जिससे सभी लाभांवित होंगे और शहर में यातायात संबंधी समस्याएं काफी हद तक हल होगी। उन्होंने आमजन को 2018 के मंगलमय होने की शुभ कामनाएं दी।

error: Content is protected !!