बाराँ जिले के सीसवाली कस्बे में हुआ पहला नेत्रदान

75 वर्षीय श्रीमति कमला बाई का हुआ नेत्रदान

IMG-20180105-WA0166फ़िरोज़ खान
सीसवाली 5 जनवरी । प्रातःकाल नहाकर जब कमला बाई निकली उसके पश्चात ,अचानक ह्रदय आघात हुआ और तत्काल कमला बाई का निधन हो गया । जीवित रहते कमला बाई ने अपने नेत्रदान के लिए अपनी इच्छा पूर्व में व्यक्त कर रखी थी। निधन के कुछ समय पश्चात ही उनके पुत्र पुर्व सरपंच नरेश जैन ने अपनी माँ के नेत्रदान के लिये इच्छा व्यक्त की । बिना किसी बिलंब के संस्था से जुड़े कमला बाई के दामाद अशोक पाटनी ने ,नेत्रदान के लिये कार्य कर रही सम्पूर्ण कोटा संभाग में संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन से संपर्क कर नेत्रदान की बात रखी ।
नेत्रदान के लिये उसी समय आईं बैंक सोसाइटी के तकनीशियन टिंकू ओझा बिना किसी देरी के कोटा से सीसवाली के लिये रवाना हुए । तकनीशियन ओझा ने वहां जा के नेत्रदान प्राप्त किया । कमला बाई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सेठ कैलाशचंद जैन की धर्म पत्नी है । उनके निधन से कांग्रेस कार्यकर्ताओं व कस्बे के लोगो ने शोक व्यक्त किया ।

error: Content is protected !!