पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो तेस्सीतोरी समाधि स्थल

MLA EAstबीकानेर, 17 जनवरी। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायक सिद्धि कुमारी ने तेस्सीतोरी समाधी स्थल का मुआयना किया। इस दौरान नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, न्यास सचिव आरके जायसवाल, युधिष्ठिर सिंह भाटी सहित विभिन्न अधिकारी साथ रहे।

विधायक ने कहा कि राजस्थानी के विद्वान साहित्यकार तेस्सीतोरी के समाधि स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए। समाधि स्थल पर तेस्सीतोरी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व, उनकी जीवनी तथा राजस्थानी भाषा एवं साहित्य के विकास में उनके योगदान की जानकारी अंकित करवाई जाए। जिससे युवा पीढ़ी उनसे सीख ले सके तथा राजस्थानी भाषा के विकास में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि समाधि स्थल का रखरखाव, साफ-सफाई, पौधारोपण, लाइटिंग आदि कार्य करवाए जाएं। इसके लिए नगर विकास न्यास के अभियंताओं को कार्ययोजना तथा तख्मीना बनाने के निर्देश दिए तथा कहा कि इसमें धन की कमी नहीं आने दी जाएगी।

—–

जरूरतमंद बच्चों को मिलेगी ‘खुशियों की सौगात’

25 जनवरी से प्रारम्भ होगा ‘खुशी’ अभियान

बीकानेर, 17 जनवरी। जरूरतमंद बच्चों को अब कपड़े, खिलौने, जूते, पुस्तकें, कॉपियाें आदि के रूप में ‘खुशियों की सौगात’ मिलेगी। इसके लिए जिला प्रशासन तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान् में ‘खुशी’ अभियान की शुरूआत 25 जनवरी से होगी।

बुधवार को जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में अभियान की तैयारियों के संबंध में बैठक हुई। महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक रचना भाटिया ने बताया कि अभियान से पहले चरण में दस स्कूलें जुड़ गई हैं। स्कूली द्वारा कपड़े, खिलौने आदि एकत्रित किए जाएंगे। एकत्रित सामग्री का वितरण आंगनबाड़ी केन्द्रों, अनाथाश्रम, बाल गृहों तथा मदरसों आदि में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान की शुरूआत 25 जनवरी को आयोजित होने वाले सांस्कृतिक संध्या के दौरान होगी।

इन स्कूलों ने की पहल

भाटिया ने बताया कि अभियान से श्री गोपेश्वर विद्यापीठ, दयानंद पब्लिक स्कूल, मेहाई, श्री सूरज बालबाड़ी सीनियर सैकण्डरी स्कूल, सेठ तोलाराम बाफना एकेडमी, श्री जैन पब्लिक स्कूल, संवित शिक्षण संस्था सीनियर सैकण्डरी स्कूल, संवित् शिक्षण संस्थान सीनियर सैकण्डरी स्कूल, बीकानेर पब्लिक स्कूल, आकाशदीप पब्लिक स्कूल, राष्ट्र सहायक विद्यालय तथा द स्टेपिंग स्टोन गल्र्स सीनियर सैकण्डरी स्कूल ने जुड़ने की पहल की है। बैठक में पैपा के समन्वयक गिरिराज खेरीवाल, रवि अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

error: Content is protected !!