ग्रामीण प्रो- कबड्डी एवं वालीबॉल प्रतियोगिता का हुआ उदघाटन

IMG-20180121-WA0121फ़िरोज़ खान
सीसवाली 21 जनवरी । कस्बे मे सुभाष जयंती के उपलक्ष्य मे तीन दिवसीय ग्रामीण प्रो- कबड्डी एवं वालीबॉल प्रतियोगिता का रविवार को तहसीलदार रामनिवास मीणा व थानाधिकारी सत्यनारायण सिंह ने खेल मैदान महासत्तीयो के बाग मे किया । अतिथियों का अध्यक्ष माणकचन्द मीणा, उपाध्यक्ष महावीर राठौर, संयोजक युसुब खान, पर्यवेक्षक अब्दुल सलाम, जनरल रेफरी केदार लाल नागर, महामंत्री रफीक भाटी, कोषाध्यक्ष कालू पठान, प्रदीप मीणा, प्रभारी कबड्डी गिरिराज मीणा, प्रभारी वालीबॉल महेन्द्र प्रताप नागर ने साफा बन्धन व माल्यार्पण कर स्वागत किया । प्रतियोगिता में कबड्डी का मैच तिसाया व नया गांव के मध्य खेला गया । जिसमें नया गांव की टीम विजेता रही । इसी तरह दूसरा मैच प्रिंस क्लब सीसवाली व पटपडा के बीच खेला गया जिसमें प्रिंस क्लब सीसवाली विजेता रही । वही वालीबॉल प्रतियोगिता में फतेपुर व सीसवाली के मध्य खेला गया जिसमें फतेपुरा की टीम ने मैच जीता । प्रतियोगिता के मैच का पूर्व उपसरपंच राजेन्द्र कुमार कलवार ने उदघाटन किया । प्रतियोगीता मे कबड्डी मे प्रथम पुरस्कार दस हजार एक रुपया द्बितीय पुरस्कार पॉच हजार एक रुपये है । वही वालीबॉल प्रतियोगीता मे प्रथम पुरस्कार पॉच हजार एक रुपये द्बितीय पुरस्कार दो हजार पॉच सौ एक रुपये रहैगे।

error: Content is protected !!