मार्कण्डेय नगर का पथ संचलन व कार्यक्रम आयोजित

bikaner samacharबीकानेर, 21 जनवरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मार्कण्डेय नगर का पथ संचलन व कार्यक्रम रविवार को दोपहर 2 बजे से लालगढ रेल्वे स्टेशन के पास रामलीला मैदान में हुआ। संचलन से पूर्व स्वयंसेवकों द्वारा शारीरिक प्रदर्शन और बौद्धिक का आयोजन हुआ। संचलन में बाल, तरुण और प्रौढ स्वयंसेवकों ने भाग लिया। संचलन रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर रामपुरा बस्ती के मुख्य बाजार से गली नम्बर 2 एम एल चतुर्वेदी स्कूल के सामने, माताजी मंदिर के पास, रामदेव जी मंदिर गली नम्बर 5 से जंक्शन मार्केट गढवाली मोहल्ला होते हुए गली नम्बर 18, राजाराम नंदीवाल की दुकान के पास से रामदेव जी मंदिर गली नम्बर 16 के पास से रामपुरा चैराहा होते हुए रामलीला मैदान पहुंचा।
संचलन का विभिन्न स्थानों पर समाज बंधुओं ने पुष्प वर्षा कर और देशभक्ति के नारे लगा कर स्वागत किया। संचलन से पूर्व हुए कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जोधपुर प्रांत के बौद्धिक प्रमुख गोमाराम थे। उन्होंने देश और समाज की वर्तमान स्थिति और संघ की स्थापना से आज तक देश और समाज हित में संघ के द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी स्वयंसेवकों और समाज बंधुओं से आग्रह किया कि संघ की शाखा से जुड़ कर देश सेवा के संस्कारों को ग्रहण कर निरंतर राष्ट्र साधना का प्रण लें ताकि भारत देश पुनः विश्व गुरु के सिंहासन पर प्रतिष्ठित हो सके। उन्होंने बताया कि वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों में अनेक संकटों के बीच पूरा विश्व भारत और हिन्दू संस्कृति को समाधान के रूप में देख रहा है। हिन्दू समाज को संगठित और शक्तिशाली बनाने के लिए समाज को समरसता के भाव को लेकर चलना होगा। सभी हिन्दू भारत माता के पुत्र हैं और भाई हैं, यह विचार रख कर ही समाज को एकसूत्र में में जोड़ा जा सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश शर्मा ने की।

error: Content is protected !!