एसबीआई खेलकूद : रोमांचक मैच में ए जी एम इलेवेन दो विकेट से विजय

bikaner samacharबीकानेर(जयनारायण बिस्सा)। स्थानीय रेलवे ग्राउंड पर भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारियों-अधिकारियों को खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई। समारोह के मुख्य अतिथि उपमहाप्रबन्धक विनीत कुमार ने कहा की खेलकूद से व्यक्ति का मानसिक व शारीरिक विकास होता है।आज की तेज रतार ज़िंदगी में हम खेलकूद से दूर होते जा रहे है । हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाइए इसके लिए खेलकूद उत्तम माध्यम है । श्री विनीत कुमार ने सभी का आह्वान किया की यह गतिविधिया निरंतर जारी रहनी चाहिए एवं हमे हमारे निरंतर काम से समय निकालना चाहिए। समारोह अध्यक्ष सहायक महाप्रबन्धक पी एस यादव ने कहा,यदि हम स्वस्थ होंगे तो ही हम बैंक व देश की सेवा ठीक से कर पायेंगे। खेल हमे शारीरिक लाभ के साथ साथ प्रसन्न मन प्रदान करता है एंव समय के साथ निर्णय लेना सिखाता है। आयोजक सचिव आर पी शर्मा ने बताया की खेलकूद के प्रति सदस्यों में बड़ा उत्साह रहा ।

परिणाम इस प्रकार रहे :-

100 मीटर दौड़ में रमेश स्वामी प्रथम ,धर्मेंद्र सिंह दूसरे, नरेंद्र चौधरी तीसरे स्थान पर रहे।पुरुष वर्ग में मनोज गर्ग प्रथम ,तिलक शर्मा दूसरे,राजन कोडा तीसरे स्थान पर रहे। बालक वर्ग दौड़ में हर्ष प्रथम,विवेक दूसरे व द्वीशेष तृतीय स्थान पर रहे । महिला वर्ग दौड़ में अनमोल गुप्ता प्रथम ,प्रतिभा मीना दूसरे ,सोनिका चौधरी तृतीय स्थान पर रही7चमच दौड़ में रिंकि प्रथम,सोनिका दूसरे व खुशाली तृतीय स्थान पर रही 7महिला वर्ग चमच दौड़ में श्रीमति पूनम कोडा प्रथम, श्रीमति कल्पना दूसरे व श्रीमति प्रमिला तृतीय स्थान पर रही 7गेंद थ्रो प्रतियोगिता में श्री मंजु प्रथम, खुशाली दूसरे व सिमरन तृतीय स्थान पर रही 7यूजिक़ल चेयर बालक वर्ग में महक प्रथम,जाह्नवी दूसरेव ऋषभ तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में गोपा मण्डल प्रथम,गुड्डी दूसरे व भावना तृतीय स्थान पर रही । पुरुष वर्ग में श्री अनिल सहाय प्रथम , पुलकेशदूसरे, रनधीर मेहता तीसरे स्थान पर रहे।
तत्पश्चात डी जी एम इलेवेन व ए जीएम इलेवेन के मध्य एक क्रिकेट मैच खेला गया। रोमांचक मैच में ए जीएम इलेवेन दो विकेट से जीता। बेस्ट बैट्समेन आनंद सिंह व बेस्ट बोलर करण रहे।
मैच में बी एस मीना,राजीव गुप्ता ,प्रेमचंद,सुनील गुप्ता,मनोज मेढ,सुरेश शर्मा, इंद्रजीत धवल, मोहन सिंह,नरेंद्र चौधरी,रमेश स्वामी,राजन कोडा,गौतम वर्मा,मनोज गर्ग,तिलक शर्मा ,तामोली जी,अनिरुद्ध गहलोत,किशोर पारीक़,मृत्युंजय कुमार, सहित काफी संख्या में अधिकारी/कर्मचरियों ने परिवार सहितप्रतियोगिता में भाग लिया । अंत में सहायक महाप्रबन्धक अनिल सहाय ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

error: Content is protected !!