समाज से कन्याभू्रण हत्या की जड़ उखाड़नी होगी: गोदारा

4eab8772-733c-4697-a0e9-92eb2dc8ba3bसिणधरी 24 जनवरी।
ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक अमरसिह गोदारा ने कहा कि समाज में फैली कुरोतियों को मिटाने के लिए समाज हर व्यक्ति में जागरूकता पैदा करनी पड़ती है उसके बाद व्यक्ति पूर्ण मनोयोग से उन कुरोतियों के खिलाफ आवाज उठाकर अपना योगदान देता है। भु्रण हत्या रोकने के लिए किये जा रहे प्रयासों में और सुधार की आवष्यकता है। तथा प्रत्येक व्यक्ति को सक्रियता से भागीदारी निभानी होगी। सिणधरी उपखण्ड में बालिका दिवस समारोह में 3 टीमों द्वारा बेटियॉ अनमोल है कार्यक्रम का सुभाष महाविद्यालय बीटीएम आदर्ष उच्च माध्यमिक विद्यालय व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वाडेल नाडी में अमरसिह गोदारा आयुष चिकित्सक टीपू चौधरी व बीएएफ के कांतिलाल द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें कुल 1097 बालक-बालिकाओं और षिक्षको को डीएपी रक्षक की शपथ दिलाई गई। तथा सरकार द्वारा चलाये जा रहे पीसीपीएनडीटी एक्ट और मुखबिर योजना की सम्पूर्ण जानकारी दी गई।

अमरसिह गोदारा
ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक
सिणधरी
8003291387

error: Content is protected !!