69 वें गणतंत्रा दिवस का मुख्य समारोह डाॅ. करणीसिंह स्टेडियम में आयोजित

DSC_0308_1208x800बीकानेर, 26 जनवरी। 69 वें गणतंत्रा दिवस का मुख्य समारोह शुक्रवार को डाॅ. करणीसिंह स्टेडियम में मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त अनिल गुप्ता ने झण्डारोहण कर, परेड का निरीक्षण किया व मार्चपास्ट की सलामी ली। उन्होंने शान्ति के प्रतीक सफेद कपोत और रंग बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े।
खिली धूप में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों व सेवाश्रम के विशेष बच्चों ने पूर्ण उत्साह के साथ विभिन्न कार्यक्रमांे की शानदार प्रस्तुतियां दीं। बच्चों के चेहरों पर देशप्रेम की भावना के सजीव दर्शन हो रहे थे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) यशवन्त भाकर ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। समारोह के दौरान स्वतंत्राता सेनानियों की वीरांगनाओं श्रीमती लक्ष्मी देवी, सुरेन्द्र कंवर व कमला देवी का अतिथियों ने शाॅल ओढ़ाकर अभिनन्दन किया। संभागीय आयुक्त ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 42 प्रतिभाओं को सम्मानित किया।
मार्चपास्ट- परेड कमांडर वृृत्त निरीक्षक धरम पूनिया के नेतृृत्व में 12 प्लाटून ने परेड में भाग लिया। इनमें आरएसी की तीसरी व दसवीं बटालियन, राजस्थान पुलिस, राजस्थान अरबन होमगार्ड््स, राजस्थान महिला पुलिस, एनसीसी की 7 राज बटालियन, स्काउट, गाइड, एसपीसी, महारानी सुदर्शना महाविद्यालय, बीबीएस व सोफिया विद्यालयों की टुकड़ियां शामिल हुईं। इस दौरान आरएसी तथा राजस्थान पुलिस के बैण्ड ने सुमधुर स्वर लहरियां बिखेरीं।
आकर्षक प्रस्तुतियां- राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की 250 छात्राओं ने सामूहिक नृत्य व गीत की आकर्षक प्रस्तुति दी। योग प्रदर्शन में 4 विद्यालयों के 180 बच्चों ने भाग लिया। व्यायाम प्रदर्शन के तहत 20 विद्यालयों के 400 बच्चों ने तथा भारतीयम्् में 13 विद्यालयों की 375 छात्राओं ने भाग लिया। वहीं सेवाश्रम के 30 विशेष बच्चों ने सामूहिक नृत्य ‘‘ जीना यहां ’’की मर्मस्पर्शी प्रस्तुति दी।
कायाकल्प योजना में हुए पुरस्कृत- समारोह में काकड़ा को जिले की सर्वश्रेष्ठ पीएचसी के रूप में व 8 अन्य पीएचसी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके तहत पीएचसी प्रभारी काकड़ा को 2 लाख रूपये तथा अन्य 8 पीएचसी प्रभारियों को 50 हजार रूपये प्रत्येक का चैक प्रदान किया गया। इनमें रानेर दामोलाई, जामसर, गड़ियाला, बिग्गा, कक्कू, राजासर भाटियान, छत्तरगढ़ व जांगलू पीएचसी शामिल हैं। इसके साथ ही आदर्श पीएचसी योजना के तहत वर्ष 2017-18 में आदर्श पीएचसी गड़ियाला को पुरस्कृत किया गया।
नगर निगम की झांकी रही प्रथम स्थान पर- इस दौरान 13 विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं व उपलब्धियों संबंधी शानदार झांकियों का प्रदर्शन किया गया। इनमें वन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, कृषि, दी सैन्ट्रल काॅओपरेटिव बैंक लि., बीकानेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार लि.तथा बीकानेर जिला प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक, जिला उद्योग केन्द्र, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग व सेवाश्रम, पशुपालन, नगर निगम, जिला परिषद, नगर विकास न्यास, जिला लोक शिक्षा समिति, सर्व शिक्षा अभियान की झांकियां शामिल थीं।
इनमें स्वच्छता का महत्त्व दर्शाती नगर निगम की झांकी प्रथम स्थान पर, तम्बाकू निषेध की थीम पर आधारित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की झांकी द्वितीय स्थान पर तथा मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन की थीम पर आधारित जिला परिषद की झांकी तृतीय स्थान पर रही। झांकियों के निर्णायक निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग नथमल डिडेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) लालचंद कायल तथा उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग रचना भाटिया थी।
उल्लेखनीय कार्यों के लिए 42 प्रतिभाएं हुईं सम्मानित
गणतंत्रा दिवस के मुख्य समारोह में 42 प्रतिभाओं को उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में राजकीय सादुल स्पोट्र््स स्कूल के छात्रा अमित कुमार, राकेश कुमार बिजारणिया, मनोज कुमार धाकर व बृजेश गुर्जर, केन्द्रीय विद्यालय नं. 1 के छात्रा हरप्रीत सिंह सिद्धू, राजकीय गंगा उच्च प्राथमिक बाल विद्यालय के छात्रा सूरज नाई, बीकानेर पंचायत समिति प्रधान राधादेवी सियाग, नोखा मूलवास के समाजसेवी पद््माराम कुलरिया, संस्कृतिकर्मी गोपाल सिंह चैहान, बीकानेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी कैलाश चैधरी, तहसीलदार राजस्व नोखा धन्नाराम गोदारा, जिला कलक्टर कार्यालय के वरिष्ठ सहायक शूरवीर सिंह, राजकीय उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान के व्याख्याता ओम प्रकाश बिश्नोई, वेटरनरी विश्वविद्यालय के सहायक प्राचार्य डाॅ. सुरेश कुमार झीरवाल, राज्य आपदा प्रतिसाद बल के प्लाटून कमांडर वसीम अहमद, डूंगर महाविद्यालय के वनस्पति शास्त्रा व्याख्याता डाॅ. नवदीप सिंह बैंस, माइक्रोबायोलाॅजी विभाग के सहायक आचार्य डाॅ. अभिषेक बिन्नानी, क्षेत्राीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला के मोबाइल फोरेन्सिक यूनिट के प्रभारी डाॅ. राजकुमार मेहता शामिल हैं।
इसी प्रकार उपक्षेत्राीय रोजगार कार्यालय के वरिष्ठ सहायक विजय कुमार व्यास, नगर विकास न्यास के वरिष्ठ लिपिक सुरेश चंद लोहिया, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के वरिष्ठ सहायक जितेन्द्र माथुर, अधीक्षण अभियंता सानिवि वृत्त बीकानेर की वरिष्ठ सहायक रचना पारीक, कार्यालय उपनिदेशक सूचना प्रौद्योगिकी संचार विभाग के सूचना सहायक रवि गहलोत, नगर निगम के स्वास्थ्य निरीक्षक मक्खन आचार्य, क्षेत्राीय मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल के मुख्य आरक्षक नंदलाल, अधीक्षण अभियंता सानिवि गुण नियंत्राण वृत्त के निजी सहायक दिनेश कुमार बिस्सा, जिला कलक्टर कार्यालय की सहायक कर्मचारी फरजाना बानो, कार्यालय जिला कलक्टर भू अभिलेख के पटवारी केदार चंद, जिला औषधि भंडार के सूचना सहायक नथमल पारीक, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नं. 2 के नर्स ग्रेड द्वितीय मुकेश कुमार अलारिया, भू अभिलेख निरीक्षक वृत्त जालवाली दिनेश महर्षि, समाज सेविका अर्पिता गुप्ता, पेंशनर्स वैलफेयर सोसायटी के संरक्षक मोतीराम गुप्ता, गीतकार व शायर कासिम बीकानेरी, चित्राकार धनराज स्वामी, जय मां भवानी संस्थान, साफा विशेषज्ञ ब्रजेश्वरलाल व्यास, रम्मत कलाकार रामकुमार बिस्सा, संतोषनगर गांव निवासी पीरदान, बीकानेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार के सेल्समैन पृथ्वीसिंह, राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जिला उद्योग केन्द्र के कनिष्ठ लिपिक हयात सिंह, पीबीएम एवं सम्बद्ध चिकित्सालय वर्ग के नर्स ग्रेड द्वितीय डूंगरराम जाम को सम्मानित किया गया।
समारोह में बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्रा विधायक डाॅ.गोपाल जोशी, महापौर नारायण चैपड़ा, न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, पुलिस महानिरीक्षक बिपिन कुमार पाण्डे, निगम आयुक्त निकया गोहाएन, न्यास सचिव आर.के.जायसवाल, पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा, जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी अजीत सिंह राजावत, अतिरिक्त कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा, निगम उपायुक्त ताज मोहम्मद, डाॅ.सत्यप्रकाश आचार्य, सहीराम दुसाद, प्रधान राधा देवी, बिहारी बिश्नोई, सुरेन्द्र ंसिंह शेखावत सहित बड़ी संख्या में वीरांगनाएं, जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी व आमजन उपस्थित थे।
समारोह का संचालन संजय पुरोहित, रवीन्द्र हर्ष, ज्योतिप्रकाश रंगा व मंदाकिनी जोशी ने किया।

error: Content is protected !!