गणतंत्रा दिवस समारोह उत्साह, उमंग व हर्षोल्लास से मनाया

beawar-samacharब्यावर, 26 जनवरी। गणतंत्रा दिवस मुख्य समारोह मिशन ग्राउण्ड पर उत्साह, उमंग व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रदर्शन, देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतियों प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। समारोह में सराहनीय कार्य के लिए प्रतिभाओं को पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर विधायक श्री शंकरसिंह रावत, नगर परिषद सभापति श्रीमती बबीता चौहान, आयुक्त नगर परिषद श्री सुखराम खोखर, सहायक पुलिस अधीक्षक श्री सीएस सोढ़ा व तहसीलदार मूलचंद मीणा समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
उपखण्ड अधिकारी श्री पीयूष समारिया ने गणतंत्रा दिवस मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भीमराव अम्बेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को हमें सही दिशा में समय पर ले जाने का प्रयास करते रहना चाहिए। कई चुनौतियों में एकता को बनाएं रखने के लिए संविधान में सबका योगदान बराबर होना आवश्यक है। उन्होंने मूल अधिकारों के बारे जानकारी देते हुए बताया कि बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ व शिक्षा एवं महिला शक्तिकरण पर जोर दिया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ब्यावर को साफ व स्वच्छ रखने के बारे अवगत कराया। इस मौके पर उन्होंने सभी नागरिकों को गणतंत्रा दिवस की शुभकामनाएं दी।
नगर परिषद आयुक्त श्री सुखराम खोखर ने धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित करते हुए सभी नागरिकों को गणतंत्रा दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी 1950 को हमारे देश में संविधान लागू हुआ था। संविधान के तहत सभी नागरिकों को सम्मान , कर्तव्य व कानून की पालना करनी चाहिए।
मार्च पास्ट व परेड की सलामी
समारोह में मुख्य अतिथि श्री पीयूष समारिया ने ध्वजारोहण के बाद परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर विद्यालयी छात्रों ने आकर्षक परिधानों में बैंड की स्वरलहरियों के साथ परेड निकाली जिसका लोगों ने तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया।
देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोहा
गणतंत्रा दिवस मुख्य समारोह में देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया, उपस्थित जनमानस ने तालियां बजाकर विद्यार्थियों की हौंसला अफजाई की। इस मौके पर छात्रा- छात्राओं ने सामूहिक वंदेमातरम गीत की प्रस्तुति दी। इसके बाद विद्यार्थियों ने सामूहिक व्यायाम की मनोहारी प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी। समारोह में बालमंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने ‘‘तूही ममता तू ही क्षमता’’सामूहिक नृत्य, कंचन देवी उ.मा.विद्यालय द्वारा ’’रोशनी का जरिया हर तरफ हर जगह तूही’’सामूहिक नृत्य, सिम्फनी ग्रुप द्वारा’’ हम तो इकलाब है हर जुल्म का जवाब है’’ सामुहिक नृत्य, इसके बाद डीपीसी स्कूल ने थी्र डी प्रोग्राम के तहत ’’जय भारती’’आकर्षक प्रस्तुति दी। एकल गायन में श्री संजय सिंह गहलोत ने ’’मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरा मोती’’ प्रस्तुति एवं राजेश पंडित द्वारा एकल गायन में प्लास्टिक थैली को बंद करो, आज कसम खाये कपड़े की थैली अपनाएं आदि सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
स्वतंत्राता सैनानियों के परिजनों का सम्मान
गणतंत्रा दिवस मुख्य समारोह में स्वतंत्राता सैनानियों के परिजनों को माल्यार्पण व शॉल ओढाकर उपखण्ड अधिकारी श्री पीयूष समारिया, आयुक्त सुखराम खोखर व सीएस सोढ़ा आदि ने सम्मानित किया। जिसके तहत स्वतंत्राता सैनानी परिवार से श्रीमती लक्ष्मीदेवी को सम्मानित किया गया।
प्रतिभाओं को पुरस्कार वितरण
गणतंत्रा दिवस समारोह में उपखण्ड स्तर पर विभिन्न क्षेत्रा में सराहनीय कार्य करने वाली 37 प्रतिभाओं को उपखण्ड अधिकारी श्री पीयूष समारिया एवं अतिथियों ने प्रशस्ति पत्रा व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित करते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
ये रहे परिणाम
परेड प्रदर्शन के तहत प्रथम राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय की एनसीसी की टीम, द्वितीय छावनी गर्ल्स व तृतीय स्थान पर डिग्गी गर्ल्स स्कूल, शारीरिक व्यायाम प्रदर्शन में प्रथम गोदावरी गर्ल्स स्कूल, द्वितीय डिग्गी गर्ल्स स्कूल एवं तृतीय छावनी गर्ल्स की टीम रही। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के तहत प्रथम डीपीएस स्कूल, द्वितीय रा.बा.उ.माध्यमिक विद्यालय छावनी एवं तृतीय इम्मानुअल मिशन की टीम रही। विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत झांकियों के तहत प्रथम झांकी गुरूदेव एकेडमी, द्वितीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं तृतीय स्थान नगर परिषद ब्यावर की झांकी रही।
समारोह का संचालन श्री गुरूशरण गोयल ने किया। इस मौके पर उपसभापति श्री सनील कुमार मून्दडा, राजस्व अधिकारी रामकिशोर, पार्षदगण, समाजसेवी जय किशन बल्दुआ, विभिन्न विभागों के अधिकारी, शिक्षकगण,कर्मचारी, विद्यार्थी, प्रबुद्धजन समेत बडी संख्या में नागरिकगण मौजूद थे।–00–

error: Content is protected !!