अनिवार्य मतदान व स्वच्छता के प्रति जागृति से होगा नव भारत का निर्माण

बीकानेर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस,स्वच्छता पखवाडा पर संगोष्ठी निबंध एवं मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन

IMG_20180125_145550बीकानेर/ भारत के नव निर्माण के लिए युवाओं को आगे आना होगा क्योंकि संपूर्ण विश्व में केवल भारत में सर्वाधिक युवा शक्ति है जो मतदान से लोकतंत्र को मजबूत करेंगे वह स्वच्छता के द्वारा समाज एवं राष्ट्र को । विचार करने की बात है कि आजादी के 70 साल बाद भी हम में से कुछ लोग खुले में शौच के लिए जाते हैं इनमें से कुछ लोगों के पास तो विलासिता के साधन जैसे बाइक टीवी फ्रिज एवं मोबाइल है लेकिन घर में शौचालय बनवाना इन की प्राथमिकता नहीं है इसके कारण परिवार के अन्य सदस्यों के साथ महिलाओं एवं बुजुर्गों को लज्जित होते हुए खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है इसलिए हम प्रयास पूर्वक इन लोगों को शौचालय बनवाने एवं उपयोग करने के लिए तैयार करें क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय बीकानेर की ओर से राष्ट्रीय मतदाता दिवस व स्वच्छता पखवाड़े के तहत विक्टोरिया पब्लिक सीनियर हाई सेकेंडरी स्कूल, जनता प्याउ के सामने,रामसर रोड, बीकानेर में विद्यार्थियों एवं युवाओं को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय प्रभारी रमेश स्वामी ने यह बात कही।

डॉक्टर सुधांशु व्यास ने युवाओं पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता हमारा सामाजिक दायित्व है हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ कर अपने शहर और देश के गंदगी का नामो निशान मिटाने में सक्रिय भूमिका निभाई उन्होंने कहा कि जिन बच्चों के घर में शौचालय नहीं है वह स्वास्थ्य के जरूरी तथा राष्ट्रीय कार्यक्रम में भागीदार बनने के लिए मम्मी पापा से शौचालय बनवाने की जिद करें बच्चों की उचित मांगों को मां.बाप प्रयास पूर्वक पूरा करेंगे उन्होंने कहा कि घर में सब विद्यालय जाते हो और वापस आते हुए रास्ते में पड़ी गंदगी और उसके कारणों पर विद्यालय से टीम बनाकर गंदगी करने वाले लोगों को प्यार से समझा का प्रयास करें।दो तीन प्रयास से आपका शहर की तस्वीर बदलने में सफल होने लगेंगे । स्वच्छ भारत अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए युवाओं ने स्वयं गंदगी नहीं करें और दूसरों को गंदगी फैलाने से रोकने के लिए शपथ ली ।

विद्यालय के निदेशक मनोज व्यास व प्राचार्य बुलाकी दास में आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत को स्वच्छ बनाने के लिए विद्यालय परिवार सक्रिय भागीदारी कर रहा है कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय की ओर से स्वच्छता पर निबंध व मतदाता दिवस पर मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया स्वच्छता पखवाड़े तथा राष्ट्रीय मतदान दिवस पर स्वच्छता व अनिवार्य मतदान की शपथ दिलाई ।

प्रेषक :- रमेश स्वामी 9414 551613

error: Content is protected !!