रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक

IMG-20180125-WA0101सूरजपुरा खारोल न्यूज सर्विस
युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र अजमेर के तत्वाधान मे मतदाता जागरूखता अभियान के तहत एसयूआर मेमोरियल सीनियर सेकण्डरी स्कुल के बच्चो द्वारा मे रैली निकालते हुए मतदाताओ को जागरूख किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे मे एसयूआर मेमोरियल सीनियर सैकण्डरी स्कुल के बच्चो द्वारा रैली निकाली गई। रैली मे बच्चो ने नारे लगाते हुए मतदाताओ को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया । इस मौके पर राश्टीययुवा स्वयसेवक रामप्रसाद गुर्जर, षाला निदेषक हरीष तिवाडी,प्राचार्य अषोक कुमार,सहित बच्चे मौजूद थे।
फोटो केप्सन-सूरजपुरा मे मतदाता जागरूखता रैली निकालते हुए स्कुली बच्चे।
गणदिवस दिवस की तैयारियो को दिया अन्तिम रूप
सूरजपुरा खारोल न्यूज सर्विस 25 जनवरी2017
कस्बे क्षेत्र के निजी व सरकारी विद्यालयो,सरकारी भवनो पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर घ्वजारोहण किया जायेगा। कस्बे सहित गुन्दाली,प्रतापपुरा,चण्डाली,छापरी,के उच्च प्राथमिक विद्यालय एंव ताजपुरा के उच्च माध्यमिक विद्यालय व कस्बे के निजी षिक्षण संस्थान एसयूआर मेमोरियल सीनियर सैकण्डरी स्कुल मे संस्था प्रधान,ग्राम सेवा सहकारी समिति छापरी,अजगरी मे व्यवस्थापक,आंगनबाडी केन्दो पर कार्यकर्ता घ्वजारोहण करेगी।स्कुलो मे बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व षारिरीक प्रदर्षन कर मार्चपास्ट किया जायेगा।स्कुलो मे गणतंत्र दिवस लेकर अन्तिम तैयारी करते हुए षारीरिक व सांस्कृतिक कार्यक्रर्मो की अन्तिम रिहसर्ल किया गया।

षंकर खारोल।

error: Content is protected !!