पतजंलि योगपीठ की राज्य इकाई ने किया मण्डावर टीम का अभिनन्दन

मण्डावर शराबबन्दी ने देश मे आदर्श स्थापित किया- समुंदर सिंह

IMG-20180124-WA0095राजसमन्द जिले के भीम उपखंड क्षेत्र के मण्डावर ग्राम में मतदान के जरिये शराबबन्दी कराने पर पतंजलि योग पीठ एवं भारत स्वाभिमान हरिद्वार की राज्य इकाई द्वारा कामलीघाट में टीम मण्डावर के जसवन्त सिंह मण्डावर, पृथ्वीराज सिंह रावत , मूलराज सिंह, मकनसिंह, रूपाराम परिहार, भगवान सिंह का अभिनंदन किया गया।
पतजंलि योग समिति राजस्थान प्रभारी समुंदर सिंह राठौड़, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य हनुमान सिंह दहिया, पतंजलि किसान पंचायत राजस्थान के प्रभारी संगठन के करणाराम चौधरी, युवा भारत संगठन के राज्य प्रभारी नरेंद्र परिहार, युवा भारत राजसमंद के जिला प्रभारी लक्ष्मण सिंह खोखावत ने टीम मण्डावर का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुऐ कहा कि मण्डावर में शराबबन्दी की मुहिम विपरीत परिस्थियों में जीत दर्ज कर देश मे नया आदर्श स्थापित करके इतिहास रचा। इसमें ग्राम पंचायत मंडावर के सरपंच प्यारी रावत एवं जिला परिषद सदस्य हीरा कुमार चौहान सहित मातृशक्ति का महत्वपूर्ण योगदान रह। युवा भारत राजसमंद के जिला प्रभारी लक्ष्मण सिंह खोखावत के नेतृत्व में पतंजलि के जिला संगठन की ओर से भी अभिनंदन किया गया और कहा कि मंडावर की जीत ऐतिहासिक है। राजस्थान में यह राजसमंद जिले की दूसरी ग्राम पंचायत और राज्य की तीसरी ग्राम पंचायत बनी है। इस अभियान को हम आगे तक ले जाएंगे और परम पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव महाराज के नशा मुक्त भारत निर्माण हेतु कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर पतंजलि जिला इकाई से जुड़ें भगवान सिंह चौहान, मनीष तिवारी ,पुखराज तेली ,लोकपाल सिंह छापली, मिठन सिंह गहलोत आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

error: Content is protected !!