मनरेगा का भुकतान नही मिला

फ़िरोज़ खान
बारां 30 जनवरी । हीरापुर व बकनपुरा तथा ग़रडा के मनरेगा श्रमिकों को अभी तक भी भुकतान नही मिला है । द्रोपदी सहरिया, गुलाब , प्रेम, मोतिया बाई, काली, बसंती, चिंता, रामकरण, लक्ष्मण, भरोसी, जगदीश, सुगना, मालती, कौशल्या, शीला, अनीता, प्रेम बाई, मनीषा, बादामी, ने कल्ला जी तलाई गाड़ी घट्टा पर कार्य किया था । जिसका एक मस्टररोल का भुकतान अभी तक नही मिला है । इसी तरह बकनपुरा की सुनीता, 3 मस्टररोल, सुनीता 3, पुष्पा 3, राजन्ति 4, बसन्ती 3, ललता 3, राम श्री 3, कविता 3, गुमान 3, सुखवीर 3, चमेली 2, गुड्डी 3, सीता 3, सरोती 3, द्रोपदी 2, भागवती 3, कल्ला 3, रीना 4, काली 2, गंगराम 2, लालू 4, मुकेश 3, कैलाशी 3, कन्या 1, रामजी 3, बादाम 3, नटी बाई 2, मांगीलाल 3, प्रहलाद 4, सीतराम 4, कस्ता 3, को भुकतान नही मिला है । वही जनकपुर निवासी भरोसी पत्नी रघुवीर जॉबकार्ड नम्बर 2140755 ने बालाजी की तलाई पर काम किया था जिसका 7 मस्टररोल का भुकतान 3 साल से रुका हुआ है । वही 2 मस्टरोल का एक माह हो गया अभी तक भुकतान नही मिला है । माधोपुर के मनरेगा श्रमिकों चिरौंजी, खेमराज, रघुनाथ, गोरे, बिंदो, जुगराज रामदयाल, भंवरलाल, रसीदा, राजू, लालाराम, रामा, उर्मिला, धर्मा, सुशीला कालू, रामावतार, अमली ने भी बाबा रामदेव की तलाई खुदाई पर कार्य किया था । इनको भी अभी तक भुकतान नही मिला है ।

error: Content is protected !!