अपनाघर वृद्धाश्रम में निःशुल्क सुपरस्पेशियलिटी चिकित्सा शिविर कल

मित्तल हाॅस्पिटल अजमेर के हृदय, ब्रेन व स्पाइन, कैंसर, गुर्दा, पथरी तथा प्रौस्टेट व मूत्र रोग विशेषज्ञ देंगे निःशुल्क सेवाएं
भीलवाड़ा, 02 फरवरी ( )। मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर एवं श्री गणेश उत्सव प्रबन्ध समिति भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 04 फरवरी, 2018 को प्रातः 10 से 1 बजे तक आर सी व्यास काॅलोनी भीलवाड़ा स्थित अपनाघर वृद्धाश्रम में निःशुल्क सुपरस्पेशियलिटी चिकित्सा एवं परामर्श शिविर आयोजित होगा।
इस शिविर में मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर के हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ राहुल गुप्ता, डाॅ विवेक माथुर, हार्ट व वास्कुलर सर्जन डाॅ सूर्य, ब्रेन व स्पाइन रोग विशेषज्ञ डाॅ सिद्धार्थ वर्मा, गुर्दा रोग विशेषज्ञ डाॅ रणवीर सिंह चौधरी, कैंसर रोग विशेषज्ञ डाॅ प्रशांत शर्मा तथा पथरी, प्रौस्टेट व मूत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ कुलदीप शर्मा एवं फिजीशियन अपनी विशेषज्ञ परामर्श सेवाएं निःशुल्क प्रदान करेंगे। शिविर के लिए पंजीयन शिविर स्थल पर ही सुबह 9ः30 बजे से किया जाएगा।
श्री गणेश उत्सव प्रबन्ध समिति के मीडिया एवं शिविर प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इस शिविर में पंजीकृत रोगियों की यूरोफ्लोमिट्री, ई.सी.जी व ब्लड शुगर की जांच निःशुल्क की जाएंगी एवं रोगियों को 5 दिन की दवाइयां निःशुल्क प्रदान की जाएंगी। शिविर में चयनित गंभीर बीमारियों से ग्रसित निर्धन रोगियों को विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के तहत निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। इन योजनाओं की पात्रता नहीं रखने वाले निर्धन रोगियों को भी जन सहयोग से चिकित्सा उपलब्ध कराने का प्रयास रहेगा।
मित्तल हाॅस्पिटल के निदेशक डाॅ दिलीप मित्तल ने बताया कि हृदय की बीमारियों से पीड़ित एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर, बाईपास व वाल्व सर्जरी, बच्चों में जन्मजात हृदय रोग, दिल में छेद, हाथ-पैरों की खून की नसों में रूकावट आदि, बे्रस्ट कैंसर, बच्चेदानी का कैंसर, मुंह व गले का कैंसर, नसों की बीमारियों जैसे सिर या रीढ़ की हड्डी में चोट, ब्रेन हेमरेज, ब्रेन ट्यूमर, सियाटिका आदि से पीड़ित रोगी शिविर का लाभ उठा सकते हैं। पेशाब की थैली, एवं नली की पथरी, प्रोस्टैट की समस्या, पेशाब की धार की कमजोरी, नली की रुकावट, खून जलन व बार-बार पेशाब आना, स्त्रियों में खांसी, व छींक के साथ पेशाब का रिसाब बच्चों में मूत्र संबंधित समस्याओं से पीड़ित, गुर्दे से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित डायलिसिस पर चल रहे रोगी, इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों से निःशुल्क परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।
स्वस्थ भीलवाड़ा की दिशा में यह बड़ा शिविर—–
निदेशक मनोज मित्तल ने बताया कि सामाजिक सरोकार के अन्तर्गत मित्तल हाॅस्पिटल द्वारा सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से आयोजित किए जा रहे श्रृंखलाबद्ध निःशुल्क चिकित्सा शिविरों के क्रम में भीलवाड़ा में होने वाला यह बड़ा शिविर है। इस शिविर में कोई भी जरूरतमंद रोगी निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श लाभ प्राप्त कर सकता है।

error: Content is protected !!