शैक्षिक बाल मेले का आयोजन

बीकानेर 2-2-2018 श्री कोलायत के झझू में स्तिथ कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय झझु कोलायत में शैक्षिक बाल मेले का आयोजन किया गया । सर्व शिक्षा अभियान द्वारा आयोजित इस मेले में श्री कोलायत बेल्ट की कुल 24 राजकीय विद्यालयों की 600 छात्र छात्राओं ने भाग लिया । जिनमे 108 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका की बच्चियों ने हिस्सा किया । वही इस मेले में इस स्कूलो के 18 अध्यापक वह अध्यापिका ने भी भाग लिया । मेले में बालक-बालिकाओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , भूण हत्या रोकथाम , स्वच्छ भारत अभियान , बाल अधिकार बाल विवाह, आत्मरक्षा आत्मनिर्भरता के लिए कौशल विकास आदि विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए । इस आयोजन के मुख्य अतिथि श्रीमती किरण कंवर पूर्व सरपंच रही वही कार्यक्रम में पूर्व प्रधान अध्यापिका केजीबीवी की श्रीमति राजश्री भाटी भी उपस्तिह रही . इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती गजाला पवार प्रधानाध्यापिका केजीबीवी झझु ने की ! इस मौके पर सर्व शिक्षा अभियान की RP श्रीमती तारा पारीक भी उपस्तिथ रही । मेले के दोराब 42 स्टॉल्स बच्चो द्वारा लगाई गई जो गणित, विज्ञान ओर सामाजिक विज्ञान आदि विषय से संबंधित थी । कार्यक्रम में सभी बालक-बालिकाओं ने बहुत ही उत्साह से अपनी प्रस्तुतियां दी । जिसमें निम्नलिखित बालक-बालिकाएं गतिविधि में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रथम केजीबीवी झझु दूसरे इस्थान पर UPS रेलवे लाइन कोलायत रही । बाल अधिकार दूसरी गतिविधि थी Jइसमे कविता में प्रथम UPS मोखा चारणान द्वितीय यूपीएस खारिया पतावतान रही । वही निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान UPS खारिया मल्लीनाथ रही निबंध का शीर्षक था भूण हत्या द्वितीय स्थान यूपीएस पाबूसर पुरोहितान रही । इस मेले की बाल अधिकार चौथी गतिविधि थी जिसमे गीत में प्रथम UPS मोखा चारणानरही । वही नृत्य में प्रथम यूपीएस बालिका बालिका झझु, द्वितीय यूपीएस सियाणा ओर तृतीय इस्थान पर केजीबीवी झझु रही । इसी तरह बच्चो द्वारा लगाई गई इंस्टाल में स्टॉल विज्ञान प्रोजेक्ट एवं गणित प्रोजेक्ट में प्रथम स्थान UPS पाबूसर पुरोहितान ओर द्वितीय स्थान यूपीएस बज्जू तेजपुरा तथा तृतीय स्थान यूपीएस मोखा चारणान ने प्राप्त किया । इस कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बालिका शिक्षा भूण हत्या और बाल अधिकार बाल विवाह पर प्रत्येक विद्यालय से 5 5 स्लोगन तख्तियां तैयार करवा कर रखी गई । मनोरंजन के लिए पहले आओ पहले पाओ, गबा गब , ज्ञान से निशाना तथा तीरंदाजी बड़ी रोचक रही । इसमें अध्यापिका मंच की संयोजिका श्रीमती अंजुमन आरा यूपीएस सेठियाबास का पूर्ण सहयोग रहा । इस कार्यक्रम का संचालन श्री गोविंद सिंह जी यादव ने किया ।

error: Content is protected !!