षिक्षक संघ का गिरफ्तारी आंदोलन स्थगित

बाड़मेर 8 फरवरी।
प्रदेष भर में 300 विद्यालयों को सार्वज्निक निजी सहभागिता विभाग नीति (पीपीपी मोड) को सरकार के निर्णय लेने तक स्थगित कर दिया जिस पर राजस्थान षिक्षक संघ सियाराम बाड़मेर का प्रस्तावित विरोध प्रदर्षन, गिरफ्तारी द्वारा जेल भरो आन्दोलन अग्रिम आदेष तक स्थगित कर दिया गया।
संघ के जिलाध्यक्ष छगनसिह लूणू ने बताया कि सार्वजनिक निजी सहभागिता (पीपीपी मोड) नीति 2017 पर षिक्षक संघ सियाराम द्वारा दिये सुझावों एवं आपतियों पर विचार करके गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया की अध्यक्षता में गठित समिति की अनुषषां पर राज्य सरकार के निर्णय लेने तक 300 विद्यालयों को पीपीपी मोड पर लेने के आदेष को स्थगित कर दिया। लूणू ने बताया कि सघर्ष समिति ने प्रदेष के कई जिलो में आन्दोलन, विरोध प्रदर्षन व गिरफ्तारियॉ हो चुकी है।
संगठन के जिला प्रवक्ता दामोदर आचार्य के मुताबिक प्रदेष सघर्ष समिति के आह्वान पर बाड़मेर जिले में 12 फरवरी को प्रस्तावित आक्रोष प्रदर्षन व गिरफ्तारी आन्दोलन को अग्रिम आदेष तक स्थगित कर दिया गया।

दामोदर आचार्य
प्रवक्ता
राजस्थान षिक्षक संघ सियाराम
शाखा बाड़मेर
9460920340

error: Content is protected !!