एल्बेंडाजोल गोली 16 साल तक के बच्चों को खिलाई गई

आज दिनांक 08 फरवरी 2018 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर विभिन्न स्कूलों एवं आंगनबड़ियों में 0 से 16 साल के बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई नालबडी उच्च माध्यमिक विद्यालय में के खण्ड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विघालय के सभी बच्चों को गोली खिलाई गई। इस अवसर पर उपस्थित खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुरेन्द्र कुमार चौधरी ने ने कृमि संक्रमण से बच्चो के स्वास्थ्य पर होने वाले हानिकारक प्रभावो जैसे खून की कमी, भूख न लगना, पेट दर्द इत्यादि के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला वही कोलासर उच्च माध्यमिक विद्यालय में खण्ड कार्यक्रम प्रबन्धक ऋषि कल्ला एवं त्ठैज्ञ टीम के डॉ. विवेक गोस्वामी , डॉ. जसदीप कौर, फार्मासिस्ट प्रकाश एवं एएनएम ललिता मीणा तथा एल्बेंडाजोल गोली से होने वाले महत्वपूर्ण फायदो को समझाया । इसके साथ-साथ राष्ट्रीय बाला स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । उक्त कार्यक्रम में विद्यार्थियो की उपस्थिति शत्-प्रतिशत रहने एवं कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन बाबत् खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीकानेर द्वारा संस्था प्रधान को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

(ड़ॉ. सुरेन्द्र कुमार चौधरी)
खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी
बीकानेर

error: Content is protected !!