गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने की मांग पर दिल्ली में प्रदर्शन 18 को

बीकानेर 14/2/18। भारतीय गौ क्रांति मंच के तत्वावधान में गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर 18 फरवरी 2018 को दिल्ली के रामलीला मैदान पर विशाल महा जन आंदोलन के तहत धरना प्रदर्शन किया जाएगा। मंच के प्रदेश संयोजक डा बालकृष्ण गर्ग एवं प्रदेश संयोजक विनोद कुमार शर्मा ने इस धरना प्रदर्शन में शहरी और ग्रामीण इलाकों से लोगों को बड़ी संख्या में भाग लेने का आह््वान किया है। यहां सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि देशभर से एक करोड़ से अधिक लोगों के धरना प्रदर्शन में भाग लेने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें बीकानेर सहित राजस्थान से भी बड़ी संख्या में गौभक्त अपने अपने साधनों से पहुंचकर शामिल होंगे। आंदोलन राष्ट्रीय संत श्री गौ कृपाकांक्षी पूज्य गोपालमणि जी महाराज के सान्निध्य में प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि इस महा जन आंदोलन में सहयोग के लिए गौ भक्त सभी संस्थाओं से सहयोग अपेक्षित है और कुछ संस्थाओं ने भागीदारी के लिए मंच से सम्पर्क किया है । पांच सूत्री मांगों में गौ हत्यारों को मृत्युदंड, गोबर की खाद का प्रयोग, गोबर गैस प्लांट लगवाने, किसानों से सरकार गोबर खरीदे, गौ मंत्रालय अलग से स्थापित किया जाए, 10 वर्ष तक के बालक बालिकाओं को निशुल्क गौ दुग्ध उपलब्ध करवाया जाए आदि शामिल हैं। शर्मा और गर्ग ने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि राजनीतिक दल सत्ता में आने के बाद गौ माता के संदर्भ में किए गए अपने वादे भूल जाते हैं क्योंकि प्राचीन ग्रंथों में सिंह और गाय का बैर माना गया है और सत्ता सिंहासन पर की जाती है।

— मोहन थानवी, स्वतंत्र पत्रकार, बीकानेर 9460001255

error: Content is protected !!