बाल संरक्षण इकाईयों का गठन नहीं, आयोग अध्यक्ष ने जताई नाराजगी

बीकानेर, 14 फरवरी। कोलायत पंचायत समिति के रणजीतपुरा, गज्जेवाला, बरसलपुर एवं राववाला क्षेत्रों की स्कूलों में बाल संरक्षण इकाईयों का गठन नहीं किए जाने पर राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए अतिशीघ्र इनके गठन की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। चतुर्वेदी बुधवार को ‘भारतमाला बचपन यात्रा’ के तहत इन क्षेत्रों में बच्चों के लिए आधारभूत सुविधाओं एवं बाल अधिकार संरक्षण से संबंधित निरीक्षण कर रही थीं। उन्होंने देररात तक चले निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से बातचीत की। उन्होंने दूरस्थ क्षेत्रों में बसी ढाणियों की समस्याओं के बारे में जाना। इन क्षेत्रों में स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थिति, पोषाहार व्यवस्था सहित आदि के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली। इस दौरान विभिन्न अधिकारी उनके साथ रहे। आयोग अध्यक्ष द्वारा गुरुवार को खाजूवाला पंचायत समिति के सीमांत गांवों का दौरा किया जाएगा।

error: Content is protected !!