बज्जू पहुंची भारतमाला बचपन यात्रा

बीकानेर, 14 फरवरी। राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी की अगुवाई में ‘भारतमाल बचपन यात्रा’ बुधवार देर शाम बज्जू पहुंची। यहां पहुंचने पर स्थानीय नागरिकों ने उनका भव्य स्वागत किया। आमजन ने चतुर्वेदी के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं।

सुनील गोदारा ने मिठड़िया से ग्रांधी डामर रोड बनवाने की मांग रखी। उन्होंने बताया कि बज्जू तहसील में मिठड़िया से ग्रांधी के बीच डामर रोड नहीं होने के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। गोदारा ने बज्जू में स्मार्ट आंगनबाड़ी खोले जाने संबंधित ज्ञापन भी दिया। उन्होंने कहा कि बज्जू तहसील का क्षेत्रफल बहुत बड़ा है। इसमें लगभग 50-60 गांव पड़ते हैं। इस क्षेत्र में स्मार्ट आंगनबाड़ी केन्द्र खुलने से क्षेत्र को लाभ होगा। उन्होंने शिशु चिकत्सालय व आंगनबाड़ी से संबंधित भुगतान समय पर करने तथा सरकारी विद्यालय की क्षतिग्रस्त बिल्डिंग को दुरूस्त करने की मांग की। मनन चतुर्वेदी ने ग्रामीणाें को अभियान की जानकारी दी तथा बाल अधिकार संरक्षण के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की प्रत्येक वाजिब समस्या के निराकरण की दिशा में सकारात्मक कार्य किया जाएगा।

error: Content is protected !!