टनाटन गणेश मौहल्ले की महिला गाय के हमले से घायल

कारण रहा मोहल्ले की नालियों की दुर्दशा
फ़िरोज़ खान
सीसवाली 17 फरवरी । सीसवाली में शनिवार को दिन के ग्यारह बारह बजे गोकुल बाई पत्नी नंद लाल सोनी ( 55) अपने ही घर के सामने चलते हुए गाय के सामने आ जाने के कारण नाली के समीप गिरकर घायल हो गई जिससे महिला का पैर फ्रैक्चर हो गया तथा सीने तथा सिर हाथ पैरों में चोटे आई है । राहगीरों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया । गम्भीर होने के कारण महिला को बारां रेफर कर दिया । महिला अचेतावस्था से चेतन अवस्था मे तो आ गयी लेकिन टनाटन गणेश मोहल्ले की नालियों की दुर्दशा की कहानी रोती हुई कहती चली गयी । महिला के पुत्र हरिओम सोनी ने बताया कि टनाटन गणेश मोहल्ले की नालियों की दुर्दशा के कारण कई राहगीर व वाहन चालक इन नालियों में कई बार गिरकर दुर्घटनाओ का शिकार हो चुके हैं । लेकिन अभी तक नालियों की तरफ पंचायत प्रशासन का कोई ध्यान नही गया है । एक तरफ तो टनाटन मोहल्ले से लेकर कलवार मोहल्ले तक सभी नालियां खराब हैं । दूसरी तरफ गंदगियों के ढेर के कारण आवारा पशु रास्तों पर जाम लगा देते हैं । जिससे आये दिन दुर्घटनायें होती है । मोहल्ले के किराना दुकानदार शिव शर्मा ने बताया कि नालियों की चौड़ाई इस तरह की है कि इंसान तो दूर पशुओ को भी नालियों के डर के मारे उछल कर नाली पार करना पड़ता है । नालियों का गंदा पानी रास्तो में बहता रहता है ।

error: Content is protected !!