राज्य सरकार की भामसं व सम्बद्व महांसघ से साथ वार्ता सम्पन्न

भारतीय मजूदूर संघ के नेतृत्व में राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ भामस की राज्य सरकार के परिवहन एंव सार्व0 निमार्ण विभाग के मंत्री श्री यूनुस खान की अध्यक्षता व उर्जा मंत्री श्री पुष्पेन्द सिंह सहकारिता मंत्री श्री जसवन्त यादव व प्रषासनिक अधिकारियो के साथ शासन सचिवालय में वार्ता सम्पन्न हुई भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री दीना नाथ रूथला ने असंगठित श्रेत्र व मजदूरो की मांगो पर सरकार के समक्ष अपना पक्ष रखा ।
राज्य कर्मचारियो की मांगो पर महासंघ के प्रदेष महामंत्री व राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद के प्रदेष अध्यक्ष अनूप सक्सैना ने कर्मचारियो की ज्वलन्त मांगो को पूरा करने हेतु बिन्दुवार सरकार के समक्ष अपना पक्ष रखा जिसे सरकार के मंत्री परिषद के सदस्यो ने गंभीरता पूर्वक सुना एंव विस्तृत गहनता के साथ समाधान करने हेतु आष्वस्त किया ।
प्रदेष कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने जानकारी देते हुये बताया कि कर्मचारियो की मांगो पर विस्तृत कार्य योजना के साथ राज्य सरकार पुनः एक दो दिवस में संगठन के साथ विस्तृत वार्ता करेगी ।
प्रदेष महामंत्री रणधीर सिंह कच्छावा ने बताया कि मंत्रालयिक संवर्ग की ज्वलन्त मांगो को प्रदेष अध्यक्ष द्वारा सरकार के समक्ष रखा जिसमें मुंख्य मांग चयनित वेतनमान(।ब्च्) में ग्रेड पे 3600 को विलोपित करते हुये 4200 दी जाकर संवर्ग का तीसरे पद को 4800 ग्रेड पे दिया जाकर राजपत्रित किया जाना तदनानुसार सांतवे वेतन आयोग में संषोधन कर लाभ दिया जावे। वेतन आयोग की अनुसूची 5 को पूर्व की तरह यथावत रखते हुये सांतवे वेतन आयोग में तदनानुसार लाभ दिया जावें । वेतन आयोग का लाभ 1 जनवरी 2016 से नगद भुगतान किया जावें प्रमुख है।

error: Content is protected !!