स्टाफ की मेहनत से बदला स्कूल स्वरूप

फ़िरोज़ खान
बारां 25 फरवरी । राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सेमली फाटक का स्टाफ व जनसहभागिता से स्वरूप बदल गया । विद्यालय में साफ सफाई, रंग रोगन, शिक्षण व्यवस्था ठीक है । विद्यालय के प्रधानाध्यापक सोनू मेघवाल से स्कूल की जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि विद्यालय में 8 अध्यापक का स्टाफ है । नामंकन 202 है । जिसमें बालिका 109 व बालक 93 है । इस विद्यालय में 80 प्रतिशत बच्चे सहरिया समुदाय के अध्ययन करते है । एचआरटीसी बारां के कोडिनेटर ने जब प्रधाननध्यापक से स्कूल में हो रहे कार्यो के बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि स्टाफ व जन सहभागिता के सहयोग से यह कार्य हुआ है । विद्यालय में बच्चो को बैठने के लिए टेबल कुर्सी, विद्यालय परिसर में नर्सरी, फिसलने की सीढ़ी, झूला, मुख्य द्वार पर कलर इंटरलॉकिंग, बच्चो को टाई, बेल्ट, जूते, स्टेशनरी की व्यवस्था प्रधाननध्यापक व स्टाफ ने खुद के सहयोग से निःशुल्क की है । इसमें किसी सरकारी पैसे का उपयोग नही किया है । विद्यालय एस एम सी अध्यक्ष बुद्धि प्रकाश जाटव ने बताया कि सितंबर 2017 में अध्यापक सोनू मेघवाल को कार्यवाहक प्रधाननध्यापक का पद मिला था उसके बाद उन्होंने स्टाफ व गांव का सहयोग लेकर विद्यालय की सूरत ही बदल दी । जैसे ही विद्यालय में प्रवेश करते है नजारा ही अलग नजर आता है । भवन का शानदार रंग रोगन हो रहा है । ग्रामवासी घनस्याम सहरिया ने बताया कि समय पर स्टाफ स्कूल में आता है । यह सभी कार्य स्टाफ के द्वारा ही करवाये गए है । वर्तमान स्टाफ से ग्रामवासी संतुष्ट है । उंन्होने बताया कि अभिभावकों से ज्यादा चिंता बच्चो की अध्यापको को रहती है । एचआरटीसी बारां के कॉडिनेटेर ने इस स्कूल को मोके पर जाकर देखा तो स्कूल की सूरत ही बदल हुई थी । कक्षाओं का अध्यापन कार्य ठीक चल रहा था । बच्चो से सवाल जवाब भी किए तथा शेक्षणिक स्तर को भी जांचा गया तो ठीक ठाक पाया गया ।

error: Content is protected !!