गार्डो का धरना 27 वें दिन भी रहा जारी

बाड़मेर 04 मार्च
जिला मुख्यालय के समक्ष राजवेस्ट पॉवर प्लांट भादरेष से हटाये गये गार्डो ने रविवार को धरने के सताइसवें दिन मौनव्रत रख विरोध जताया।
सिक्यूरिटी गार्ड संघर्ष समिति अध्यक्ष जसवंतसिंह राठौड़ ने बताया कि रविवार को हटाये गये गार्डो का धरना सताईसवें दिन व क्रमिक अनषन जारी रहा। धरने को सम्बोधित करते हुए भूतपूर्व अध्यक्ष तनसिंह ने कहा कि गार्ड धरने पर लोकतांत्रिक तरीके से न्याय की गुहार प्रषासन से कर रहे हैं वहीं गार्डो ने होली पर्व भी नहीं मनाया है हटाये गये स्थानीय गार्डो को शीघ्र न्याय मिले, गोरधनसिंह चूली ने कहा कि बेकसूर स्थानीय गार्डो की आवाज को दबाने में राजवेस्ट के अधिकारी लगे हुए है लेकिन धरने के माध्यम से गार्डो की आवाज लगातार बुलन्द हो रही है। गुमानसिंह चूली ने कहा कि राजवेस्ट के कुछ अधिकारियों की तानाषाही का षिकार बेगुनाह गार्ड बने है इन अधिकारियों की षिकायत उच्च स्तर पर की जायेगी। धरने को दानसिंह लूणू व टिलसिंह ने भी सम्बोधित किया व समर्थन दिया।
सोमवार को धरने मे क्रतिक अनषन पर गार्ड किष्नदान, देवीदान, जालमसिंह व तखतसिंह बैठेगें। वहीं धरने पर सैकड़ों गार्ड व परिवारजन उपस्थित रहे।

जसवंतसिंह
अध्यक्ष

error: Content is protected !!