पेयजल समस्या से जूझ रहे फरेदुआ वासी

फ़िरोज़ खान
बारां 4 मार्च । शाहबाद ब्लाॅक की ग्राम पंचायत गदरेटा के फरेदुआ कस्बे मे लंबे समय से पेयजल संकट बना हुआ है। फरेदुआ निवासी बंटी, मधू, इंदरा सोनी आदि ने बताया फरेदुआ कस्बे मे लंबे समय से पेयजल की समस्या बनी हुई है । लेकिन पंचायत कर्मचारी कोई सुनवाई नही कर रहे है। अरविंद सिंघल ने बताया की गदरेटा पंचायत के पास लगे नलकूप से फरेदुआ मे नल द्वारा पेयजलापूर्ती होती है लेकिन वहा से प्रयाप्त जलापूर्ति नही हो पा रही है। कस्बा निवासी पूरन सेन ने बताया की पेयजल समस्या हेतु ग्राम पंचायत को कई बार अवगत करवाया जा चुका है ओर पिछले महीने मे रात्री चौपाल मे जिला कलेक्टर को लिखित मे ज्ञापन देकर भी अवगत करवाया जा चुका है लेकिन कस्बे की पेयजल समस्या का कोई समाधान नही हुआ। वही फूलचंद ने बताया गदरेटा ग्राम पंचायत की ओर से कस्बे की जलापूर्ती के लिए ग्राम पंचायत द्वारा तीन नलकूप लगवा रखे है ओर तीनो नलकूपो से अलग अलग वार्डो मे पेयजलापूर्ति की जाती है फिर भी हमे समय से ओर प्रयाप्त पानी नही मिल पा रहा है। बब्लेश भार्गव, हरग्यान सहरिया आदि ने बताया की कस्बे की जलापूर्ति का समाधान जल्द ही नही किया गया तो चक्काजाम कर आंदोलन करेगें।

error: Content is protected !!