सम्राट अषोक की सवारी दिनांक 5.03.2018 को

अजमेर। नगर निगम, अजमेर द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सम्राट अषोक की सवारी दिनांक 05.03.2018 को सांय 04.00 बजे नगर निगम प्रांगण से प्रारम्भ होगी। जो चूडी बाजार होते हुये गोल प्याऊ, नया बाजार चौपड, आगरा गेट, सब्जी मण्डी, दौलतबाग पर समाप्त होगी। सम्राट अषोक की सवारी में सम्राट श्री राजेन्द्र सिंह पंवार पार्षद को बनाया गया है।
महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि आयोजन के अन्तर्गत शुद्ध अरारोठ की 25 क्विंटल गुलाल का उपयोग किया जायेगा, जिससे स्वास्थ्य को किसी प्रकार की हानी ना हो साथ ही सवारी जब नया बाजार चौपड पहुंचेगी तो वहॉ होलीदडा से परम्परागत रूप से निकलने वाली सम्राट की सवारी का निगम सम्राट की सवारी से संगम होगा। उपायुक्त एवं आयोजन प्रभारी श्री गजेन्द्र सिंह रलावता ने बताया कि समापन स्थान दौलतबाग पर अन्त में महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत के द्वारा थोक तेलियान व थोक मालियान का पट्टा जारी किया जायेगा। उक्त कमेटी की बैठक में उपायुक्त एवं आयोजन प्रभारी श्री गजेन्द्र सिंह रलावता, पार्षद श्री कृष्ण कुमार त्रिपाठी, श्री भागीरथ जोषी, श्री चन्द्र प्रकाष बोहरा, श्री चन्द्रषेखर बालोटिया, श्री राजेन्द्र सिंह पंवार, श्री ललित वर्मा, श्री भारत धोलखेडिया श्री सुनिल केन, श्रीमति चंचल बैरवा, श्री कैलाष चंद कोमल, श्री विजय सिंह गहलोत कार्यालय अधीक्षक श्री रविन्द्र शर्मा, श्री प्रदीप राज पारीक श्री मुकेष मुरजवानी, श्री राजेष बंजारा आदि उपस्थित रहें।
उपायुक्त नगर निगम, अजमेर

error: Content is protected !!