बैंक मैनेजरों ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की दुर्गति की – बडेरा

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का मजदूरों को लाभ दिलवाने के लिये कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को पत्र लिखा मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री भारत सरकार को लिखा कि भारत सरकार द्वारा संचालित बैंके प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत संचालित प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व अटल पेंशन योजना व सुकन्या समृद्धि योजना में आम आदमी के बीमें करने में बैंक मेनेजर आनाकानी कर रहे है तथा दिन भर बैंक में बैठाकर टरकाते रहते परेशान खाताधारक बैंक मैनेजर व कार्मिको से निराश होकर बिना बीमा कराये घर लौटना पड़ता है

मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखा कि राजस्थान में पंजीकृत भवन निर्माण श्रमिकों व कारीगरों के लिये श्रम विभाग राजस्थान सरकार ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा का 12 रूपया का भुगतान श्रम विभाग करता है साथ ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के 330 रूपये में पचास यानि कि 165 रु का भुगतान भी श्रम विभाग करता है तथा अटल पेशन योजना में पचास % मासिक किश्त का भुगतान भी श्रम विभाग करता है ऐसे में पुरे राजस्थान में दस लाख से ज्यादा मजदूर पंजीकृत जिनमें मात्र 104 मजदूरो को बीमा का लाभ मिला है

मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने प्रधानमंत्री को लिखा कि बाड़मेर जिले में ही नही पुरे राजस्थान में आपकी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की बैंक मैनेजरों ने दुर्गति कर रखी है इस कारण प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ आम आदमी को नही मिल रहा है आम आदमी को सामाजिक सुरक्षा बीमा का लाभ देने के लिये बैंक मैनेजर कार्मिकों को पाबंद करावें

error: Content is protected !!