गुजरात आंनद के वेटरनरी विद्यार्थियों के दल का राजुवास भ्रमण

बीकानेर, 6 मार्च। गुजरात की आंनद कृषि विश्वविद्यालय के वेटरनरी कॉलेज के स्नातक इन्टर्नशिप के 55 छात्र-छात्राओं का एक दल शैक्षणिक भ्रमण पर मंगलवार को वेटरनरी विश्वविद्यालय पहुँचा। दल में वेटरनरी के 41 छात्र और 14 छात्राओं ने राजुवास के मेडिसिन, गायनी, सर्जरी और क्लिनिक्स मेंं अत्याधुनिक पशुचिकित्सा और उपचार सेवाओं की विस्तृत जानकारी ली।
दल के प्रभारी प्रो. एम.टी. पंचाल ने बताया कि दल ने राजुवास में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों, सी.टी. स्केन मशीन, डिजीटल इमेंजिंग सहित विभिन्न पशुओं के पृथक से बने शल्य चिकित्सा कक्षों में उपचार सेवाओं को देखा। राजुवास में स्थापित पशुओं की रक्त बैंक और प्रयोगशालाओं के भ्रमण से विद्यार्थियों अत्याधिक लाभ पहुँचा। दल ने पोल्ट्री फॉर्म में एमू, बतख, मुर्गी, मछली पालन सहित उष्ट्र और मुर्रा भैंस की नस्लोें को देखा। प्रसार शिक्षा के सहायक प्राध्यापक डॉ. अतुल शंकर अरोड़ा ने राज्य के देशी गौ वंश की विभिन्न नस्लों और उनकी उत्पादक क्षमता सहित संवद्र्धन कार्यों से अवगत करवाया। दल में सहायक प्रभारी डॉ. के.ए. सादरिया भी मौजूद थे।

error: Content is protected !!