पार्टी पॉलिटिक्स से ऊपर उठकर करें समाज हित में कार्य

समाज में राजनीति नहीं चलेगी
क्षत्रिय रावत परिषद का स्नेह मिलन समारोह

क्षत्रिय रावत परिषद राजस्थान का स्नेह मिलन समारोह डान की बावड़ी कामलीघाट में प्रदेश अध्यक्ष आनंद सिंह सुरडिया, संस्थापक सतवीर सिंह लगेतखेड़ा के सानिध्य में आयोजित किया गया । जिस पर प्रदेश अध्यक्ष आनंद सिंह सुरडिया संबोधित करते हुए कहा कि समाज में राजनीति नहीं होनी चाहिए और समाज में जिसने भी राजनीति करने का प्रयास किया तो समाज उसे नहीं बख्शेगा। समाज हित हम सबके लिए सर्वोपरि है। समाज के लिए एकजुट होते हुए समाज की प्रगति के लिए कार्य करें और समाज के गौरव को पूरे देश और दुनिया में रोशन करें। संस्थापक सतवीर सिंह लगेतखेड़ा ने संबोधित करते हुए रावत समाज की इतिहास , विभिन्न घटनाओं के माध्यम से बताते हुए स्वाभिमान को जगाने की बात की और समाज के हित के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहने की अपील की। कमांडो प्रमुख विक्रांत सिंह ने ओजस्वी उद्बोधन देते हुए युवाओं को एकजुट देते हुए सोशल मीडिया से बाहर निकलते हुए समाज के धरातल पर काम करने का आह्वान किया। इस अवसर पर सरंक्षक जयेंद्र सिंह टोगी, पटवार संघ जिला अध्यक्ष मिठूसिंह मण्डावर, नारायण सिंह काछबली, जसवन्त सिंह मण्डावर, नारायण सिंह बग्गड, पंसस डागर सिंह, अजमाल सिंह कामलीघाट, प्रकाश सिंह सुजावत, राजू सिंह, सूबेदार ओंकार सिंह थोरिया, लूम्ब सिंह मण्डावर, सूरज प्रताप सिंह, लोकेश सिंह कामली आदि ने संबोधित किया। इस अवसर गोविंद सिंह, दिनेश सिंह बग्गड, लक्ष्मण सिंह कामलीघाट, सुरेंद्र सिंह कामली, महेंद्र सिंह पीपली, शम्भू सिंह बग्गड, पृथ्वी राज सिंह, भगवान सिंह लाखागुड़ा, प्रभु सिंह ढाक, भगवान सिंह डूंगावत, राम सिंह समेत भीम, देवगढ़, कुंभलगढ़ , राजसमन्द आदि के समाज बंधु मौजूद थे।

error: Content is protected !!