सड़क पर गड्डे राहगीरों की बनी मुसीबत, गड्डो मे भरा पानी

फ़िरोज़ खान
बारां 20 मार्च । समरानियां कस्बे के निकटवर्ती गदरेटा ओर फरेदुआ कस्बे के कोटा शिवपुरी मार्ग शिवम पब्लिक स्कूल ओर प्रकाश मेहता की दुकान के सामने सड़क पर जानलेवा गड्डे बने हुये है। फरेदुआ कस्बा निवासी बृजमोहन ओझा, बब्लू चौधरी आदि ने बताया की फरेदुआ ओर गदरेटा कस्बे की मुख्य सड़क कोटा शिवपुरी रोड पर जानलेवा गड्डे बने हुये है । ओर इनमे कस्बे की नालियों से निकलने वाला पानी भरा हुआ है। इस वजह से यहा आये दिन राहगीरों के संतुलन बिगड़ने ओर फिसलन की वजह से दुर्घटनाये होती रहती है। विगत कई सालों से सड़क के गड्डे राहगीरो की मुसीबत बने हुये है। यहां से सैकड़ो विधार्थी पड़ने के लिए जान हथेली पर रखकर गुजरते है। जिसमे आये दिन लोग अपने वाहनो से गिर कर चोटिल ओर घायल हो रहे है। यह सड़क के खड्डे राहगीरो की जान माल का खतरो का सबब बना हुआ है। यह मार्ग समरानियां कस्बा ओर आसपास के क्षेत्र के गांवो के साथ कोटा से शिवपुरी का मुख्य मार्ग है।वही फूलचंद प्रजापति ने बताया की इस संदर्भ मे कई बार प्रशासनिक अधिकारीओं को चेताया भी गया है ओर समरानियां प्राथमिक चिकित्सालय से करीब 1 किलोमीटर तक गौरव पथ निर्माण की करीब 8 माह पहले मंजूरी भी मिल चुकी है । फिर भी अभी तक इसे ठंडे बस्ते मे रखा जा रहा है इस सड़क से सभी प्रशासनिक अधिकारी यहा होकर निकलते है, लेकिन इसको नजरअंदाज कर देते है।

error: Content is protected !!