प्रतियोगिता, प्रदर्शनी व सेमीनार आयोजित

बीकानेर, 20 मार्च। राजस्थान कृषि प्रतिस्पर्धात्मक परियोजना के अंतर्गत शेरूवाला क्लस्टर की ग्राम पंचायत गज्जेवाला में मंगलवार को बकरा-बकरी प्रतियोगिता, प्रदर्शनी एवं सेमीनार का आयोजन किया गया।
इसमें जैसलमेर की जालूवाला व टावरीवाला ग्राम पंचायत व बीकानेर की गज्जेवाला व राववाला के बहुकार्य समूह के सदस्यों ने भाग लिया। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. अशोक कुमार विज व गज्जेवाला की सरपंच ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया तथा पारितोषिक वितरण किया। कार्यक्रम में उपनिदेशक पशुधन विकास डॉ. वीरेन्द्र नेत्रा, जैसलमेर के उपनिदेशक डॉ. नथराम छाबड़ा, डीपीएम बीकमपुर प्रेमसिंह ने भाग लिया। डॉ. अनिल दाधीच ने प्रभारी के रूप में विभिन्न व्यवस्थाएं कीं। इस दौरान डॉ. सुमन नागपाल, डॉ. मनीष भाटी तथा डॉ. राजकुमार गुप्ता ने सेवाएं दीं। कार्यक्रम के दौरान उन्नत नस्ल की मारवाड़ी बकरी व बकरा, अधिक दूध देने वाली बकरी, सर्वश्रेष्ठ एमटीबी सदस्य तथा लेडी लिंक वर्कर को पुरस्कृत किया गया।
—–
बुधवार को होंगे साक्षात्कार
बीकानेर, 20 मार्च। भामाशाह रोजगार सृजन योजना के तहत 1 से 15 मार्च तक जिला उद्योग केन्द्र में सही तथा पूर्ण ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों के आवेदकों तथा 7 मार्च को साक्षात्कार में अनुपस्थित रहे आवेदकों के साक्षात्कार 21 मार्च को प्रातः 10ः30 बजे चौपड़ा कटला स्थित जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय में लिए जाएंगे। जिला उद्योग केन्द्र संयुक्त निदेशक आर.के. सेठिया ने बताया कि इसके लिए सभी आवेदकों को ऑनलाइन माध्यम से सूचित कर दिया गया है। साक्षात्कार में आने-जाने के लिए कोई भत्ता नहीं दिया जाएगा।

error: Content is protected !!