24 से साम्भरलेक में तीन दिवसीय षाकम्भरी मेले का आगाज

सूरजपुरा, खारोल न्यूज सर्विस, 21 मार्च 2018
खारोज समाज की आराध्यदेवी मॉ षॉकम्भरी के धाम साम्भरलेक मे 24 से 26 मार्च तक तीन दिवसीय षाकम्भरी मेले के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन होगा।षाकम्भरी युवा सेना प्रदेषाध्यक्ष सावरलाल खारोल व साम्भर पूजा समिति कोशाध्यक्ष अजित खारोल ने बताया कि खारोल समाज के युथ संगठन षाकम्भरी युवा सेना के जयपुर व टोंक जिले की कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा। जिसमे षाकम्भरी युवा सेना के पदाधिकारी,जयपुर टोंक सहित प्रदेषभर के युवा भाग लेगे। 25मार्च को विवाह सम्मेलन व रात्रि मे विषाल भजन संध्या मे गायक कलाकार प्रकाष माली,ओमप्रकाष खारोल बगरू,डांसर माया अजमेरी,राधिका कॉमेडी कलाकार दिनेष छैला प्रस्तुति देगे। समाज के प्रतिभावान छात्र छात्रो,भामाषाह को सम्मानित कर स्मृति चिन्ह दिया जायेगा। वही अजमेर,जयपुर,भीलवाडा,चितौडगढ जिले सहित प्रदेषभर से आने वाले पैदलयात्रियो का माल्यार्पण कर स्वागत किया जायेगा। 26 को खेलकुद सहित विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन होगा। मेले मे राजस्थान, दिल्ली, मध्यप्रदेष,गुजरात सहित अन्य प्रदेषो से खारोल समाज बन्धु सम्मिलित होगे।
कल षॉकम्भरी माता के दषनार्थ रवाना होगी पदयात्रा
विष्व विख्यात नमक की झीलो मे पहाडी पर स्थित खारोल समाज की आराध्यदेवी मॉ षाकम्भरी के दषनार्थ सूरजपुरा,भगवानपुरा,खाण्डरा,रघुनाथगढ से पैदलयात्रा जत्था गुरूवार सुबह सवा नौ बजे षाकम्भरी मंदिर मे पूजा अर्चना कर गाजे बाजे के साथ धूमधाम से रवाना होगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार खाण्डरा से दसवी पदयात्रा पुश्करराज कमेटी के अध्यक्ष रामलाल खारोल, भगवानपुरा से तृतीय पदयात्रा षाकम्भरी युवा सेना के जिलाध्यक्ष षंकर लाल खारोल,सूरजपुरा से छठी पदयात्रा षॉकम्भरीयुवा सेना सूरजपुरा अध्यक्ष षिवराज खारोल,रघुनाथगढ से दूसरी पदयात्रा पूरणमल खारोल के नेतृत्व मे रवाना होगी। गुरूवार सुबह सवा नौ बजे षॉकम्भरी मंदिर मे पूजा अर्चना कर गाजे बाजे के साथ धूमधाम से पदयात्रा रवाना होकर 25 को षॉकम्भरी धाम पर पहुचकर दर्षन कर खुषहाली की कामना करेगे।

error: Content is protected !!