दूसरे दिन 18,743 घरों पे दस्तक, मच्छरों की 1,319 फेक्ट्रियां कराई बंद

बीकानेर। त्रिदिवसीय स्वास्थ्य दल आपके द्वार अभियान के दूसरे दिन स्वास्थ्य दलों ने जिले के 18,743 घरों का सर्वे कर टंकी, कूलर, गमले, परिंडे के रूप में मच्छर पैदा करने वाली 1,319 फेक्ट्रीयों को बंद करवाया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य दलों द्वारा स्क्रीनिंग कर 4,712 बुखार के रोगी चिन्हित किए गए। आवश्यकतानुसार टेमीफोस का छिडकाव व फोगिंग भी कराई गई। स्वाइन फ्लू के लिए 18,743 घरों पर 53,497 व्यक्तियों, 94 विद्यालयों के 13,742 विद्यार्थियों, 5 हॉस्टल के 271 व 2 रैन बसेरों के 63 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई जिसमे से 7,088 व्यक्तियों में आईएलआई (इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस) यानिकी खांसी-जुकाम के लक्षण पाए गए। इनमे से 148 व्यक्तियों को हाई रिस्क समूह में चिन्हित करते हुए चिकित्सकीय सलाह के लिए भेजा गया जबकि 250 व्यक्तियों को टेमीफ्लू दी गई। स्वास्थ्य दलों में मुख्यतः नर्सिंग विद्यार्थी, एएनएम, आशा व आंगनवाडी कार्यकर्ता शामिल रहे जिन्होंने बुखार-जुकाम के रोगियों की पड़ताल के साथ पप्फ्लेट वितरण कर आमजन को स्वयं मच्छरों की नियमित रोकथाम के लिए प्रेरित किया। एपीडेमियोलोजिस्ट नीलम प्रताप सिंह ने बताया कि गंगाशहर क्षेत्र में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. इंदिरा प्रभाकर के नेतृत्व में जीएनएम मनोज आचार्य व डॉ. तनवीर मालावत नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने गली-मौहल्लों में जनजागरण कर मच्छर रहित बीकानेर का सन्देश दिया। उन्होंने बताया कि अंतिम दिन शुक्रवार को जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता के निर्देशन में कचहरी परिसर व विभिन्न कार्यालयों में सोर्स रिडक्शन का कार्य विशेष रूप से किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
बीकानेर

error: Content is protected !!