आटिज्म जेसे संवेदनशील विषय पर एक दिवसीय सेमिनार

श्री दिव्य आयु हैल्थ ट्रस्ट ने हंसा गेस्टहाउस मैं आटिज्म जेसे संवेदनशील विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि मेयर नारायण जी चोपडा तथा विशिष्ठ अतिथि सुमन जैन थी। ट्रस्ट की कोषाध्यक्ष सुमन अग्रवाल ने बताया कार्यक्रम की अध्यक्षता डा मजुलता शर्मा ने की।सुश्री आयुषी ने शव्दाभिनन्दन द्वारा सबका स्वागत किया। उपाध्यक्ष मगन जी चाडक ने बताया ट्रस्ट के इस सेमिनार मे मुख्य वक्ता डा प्रीति गुप्ता ने डाक्यूमेंट्री फिल्म दिखा कर आटिज्म के कारण, लक्षण व उपचार का प्रेजेंटेशन दिया । साथ ही आटिज्म ग्रसित बच्चो मे उग्रता व चिडचिडापन को कम करने के लिए स्वर्ण विन्दु प्राशन संस्कार के महत्व पर प प्रकाश डाला ।साथ ही नींद की कमी दूर करने मे ब्रम्ह्री व उटनी के दूध की उपयोगिता बताई। डा अमित पुरोहित कहा. कि आटिज्म बच्चो के साथ धेर्य के साथ व्यवहार करना चाहिए तथा अधिक समय देने की आवश्यकता होती हैं। योगगुरु दीपक शर्मा ने मानसिक संतुलन मे योग का महत्व बताया।एजुकेशनल थेरेपिस्ट ममता कल्याणी ने अपने आप को स्पेशल बच्ची जीया की स्पेशल माँ के रुप मे अपने अनुभव शेयर करते हुए बहुत ही सहजता का प्रमाण दिया। जीया ने सगीत गाना की पर्फोर्मेंस भी दी । मुख्य अतिथि नारायण जी चोपडा ने अपने उदवोधन मे डा प्रीति गुप्ता को साधुवाद दिया कि आटिज्म जैसे विषय को लेकर सेमिनार कर जन जागरूकता लाने का एक सराहनीय कदम उठाया। डा मजुलता शर्मा ने श्री दिव्य आयु हैल्थ ट्रस्ट की सराहना करते हुए कहा कि यदि सरकार के साथ निजी सस्थाऐ भी स्वास्थ्य के लिए जागरूकता अभियान चलाए तो जन कल्याण के लिए लाभकारी होगा।डा राकेश मणि ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा लायन्स क्लव उडान की चार्टर प्रेसिडेंट को शाल व मुमेन्टो देकर सम्मानित किया। ट्रस्ट संगरक्षक राजेश चुरा ने सभी सहयोगी सस्थाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन डा रेनुका व्यास नीलम ने किया।चारु नहाटा ,डा अंशु मलिक , लायन उमेश थानवी, रेनु जोशी, सुमन छाजेड़ , उषा अग्रवाल, अनिता बाठिया, आशा पारीक आदि ने सहयोग दिया।

error: Content is protected !!