फ़िरोज़ खान
बारां 10 अप्रेल । कुन्दा गांव मे 170 सहरिया परिवार निवास करते है । रामस्वरूप सहरिया, रामसिंह, बजरंगलाल, हेमराज, सीताराम, जानकीलाल ने बताया कि मार्च माह से मनरेगा का काम बंद है । इस कारण लोग बेरोजगार बैठे हुए है । उंन्होने मनरेगा में काम दिलवाने की मांग की है । उंन्होने बताया कि 180 मनरेगा श्रमिकों ने आवेदन भी कर रखा है । वही उंन्होने बताया कि जनवरी व फरवरी माह में करीब 510 मनरेगा श्रमिकों ने तलाई खुदाई का कार्य किया था । जिसका भुकतान भी अभी तक नही हुआ है । कि कुन्दा के लोगो को न तो रोजगार मिल रहा है और ना ही अभी तक बकाया भुकतान मिला है । जिस पर उंन्होने कहा कि 11 अप्रेल से पखवाड़ा शुरू हो रहा है उसमें काम दे दिया जावेगा । वही बकाया भुकतान भी अप्रेल माह में हो जाएगा । खेरुना में लम्बे समय से मनरेगा कार्य बंद है । इस कारण लोग बेरोजगार बैठे है । रामलाल, हेमराज, श्यामलाल ने बताया कि लम्बे समय मनरेगा में काम नही मिला है । उंन्होने बताया कि मनरेगा में मजदूरी भी कम मिलती है । और समय पर भुकतान भी नही मिलता है । उंन्होने मनरेगा में काम दिलवाने की मांग की है । इसी तरह खैरूआ समुदाय के खेरुना में 250 परिवार निवास करते है । मदनलाल, हिम्मत, रघुनाथ, जानकी बाई, पारो बाई खैरूआ ने बताया कि सभी लोग मजदूरी के अभाव में बेरोजगार बैठे हुए है । उंन्होने बताया कि लम्बे समय मनरेगा का काम बंद है । काम नही मिलने के कारण हमारे खाते तक बन्द हो गए है । अगर समय समय पर मनरेगा में काम मिलता रहता और मजदूरी का पैसा खाते में आता रहता तो लेन देन होती रहती । और हमारे खाते भी चालू रहते । रोजगार के अभाव में लोग परेशान हो रहे है । उंन्होने मनरेगा में कम मजदूरी मिलने की बात कही है । वही इस सम्बंध में एचआरटीसी बारां के कॉडिनेटेर ने मनरेगा सहायक कार्यक्रम अधिकारी किशनगंज से बातकर अवगत कराया कि खेरुना में लम्बे समय से लोगो को मनरेगा में काम नही मिल रहा है । जिस पर उंन्होने कहा कि आने वाले पखवाड़े से इनको काम दे दिया जावेगा । बजरंगढ़ ग्राम पंचायत के गांव प्रेमपुरा में भी एक साल में 8 दिन की मस्टररोल चली है । जिसका का भी भुकतान अभी तक नही हुआ है । शांति बाई, खेमराज सहरिया, रामपाल सहरिया ने बताया कि 106 परिवार निवास करते है । उंन्होने बताया कि अभी सभी लोग मजदूरी के अभाव में खाली बैठे हुए है । ग्राम पंचायत में 5 अप्रेल को मनरेगा काम के लिए आवेदन भी कर दिए है । रूपा बाई, छोटा बाई, सम्पत बाई ने बताया कि आजतक मनरेगा की मजदूरी 100 रुपए से ज्यादा नही मिली है । कभी तो 80 रुपए और कभी कभी तो 60-70 रुपए के हिसाब से ही मजदूरी मिलती है । उंन्होने बताया कि मनरेगा काम इस गांव में नियमित रूप से नही चलता है । और मजदूरी भी कम मिलती है समय पर भुकतान भी नही होता है । उंन्होने मनरेगा का काम चालू करवाने की मांग रखी है । जिस पर मनरेगा सहायक कार्यक्रम अधिकारी किशनगंज से बात कर अवगत कराया कि इन लोगो को मनरेगा में काम व काम के बदले में पूरा भुकतान करने की मांग रखी । जिस पर उंन्होने कहा कि इस पंचायत का पखवाड़ा 11 अप्रेल से शुरू होगा उसमे इनको काम दे दिया जावेगा । और सहरिया समुदाय की ही मस्टररोल जारी की जावेगी ताकि मजदूरी भुकतान में इनको पूरा दाम मिले ।