मीनाक्षी स्वामी के उपन्यास ‘नतोहम्’ को राष्ट्रीय पुरस्कार

मीनाक्षी स्वामी
सुपरिचित उपन्यासकार मीनाक्षी स्वामी के उपन्यास ‘नतोहम्’ का चयन अखिल भारतीय स्व. ब्रजकिशोर कुलश्रेष्ठ उपन्यास पुरस्कार के लिए किया गया है। अखिल भारतीय साहित्य परिषद् की जयपुर ईकाई द्वारा जयपुर में आयोजित समारोह में मीनाक्षी स्वामी को 14 अप्रेल 2018 को पुरस्कार स्वरूप इक्कीस हजार रुपये की राशि से सम्मानित किया जाएगा।
मीनाक्षी स्वामी के उपन्यास ‘नतोहम्’ को पूर्व में भी साहित्य अकादमी, म.प्र. के अखिल भारतीय राजा वीरसिंह देव पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। अटलबिहारी बाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय, भोपाल के बी.ए. के पाठ्यक्रम में भी ‘नतोहम्’ को शामिल किया गया है।
सिंहस्थ के वैश्विक पर्व पर केन्द्रित बहुचर्चित उपन्यास ‘नतोहम्’ भारतीय संस्कृति के विराट वैभव के दर्शन कराता है। इसमें भारतीय संस्कृति व सनातन धर्म के सभी पहलुओं पर वैज्ञानिक चिंतन है। उपन्यास के विलक्षण कथा संसार के नायक एल्विस के साथ पाठक शिप्रा के प्रवाह में प्रवाहित होता है, डुबकी लगाता है।
भारतीय संस्कृति व अध्यात्म की खोज में रूचि रखने वाले पाठकों के लिए यह अप्रतिम उपहार है।

मीनाक्षी स्वामी का परिचय
मीनाक्षी स्वामी का जन्म : 27 जुलाई 1959 को जयपुर-राजस्थान में हुआ हैं । मीनाक्षी स्वामी वर्तमान में ओल्ड डिग्री कॉलेज, इंदौर में समाज शास्त्र की प्रोफ्रेसर हैं । मीनाक्षी स्वामी को अपनी रचनाओं के लिए केन्द्रीय पर्यावरण व वन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा फिल्म स्क्रिप्ट पर राष्ट्रीय पुरस्कार, केन्द्रीय गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पं. गोविन्दवल्लभ पंत पुरस्कार, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा भारतेन्दु हरिश्चंद्र पुरस्कार, संसदीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पं. मोतीलाल नेहरू पुरस्कार, विधानसभा सचिवालय, मध्यप्रदेश द्वारा डॉ. भीमराव आम्बेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार, उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा नवसाक्षर साहित्य लेखन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार, आकाशवाणी महानिदेशालय, नई दिल्ली द्वारा रेडियो रूपक पर राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंघान व प्रशिक्षण परिषद (एन.सी.ई.आर.टी.) व चिल्ड्रन्स बुक ट्रस्ट, दिल्ली द्वारा बाल साहित्य का राष्ट्रीय पुरस्कार, मानव संसाधन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा कहानी पर राष्ट्रीय पुरस्कार, मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्वर्ण जयंती कहानी पुरस्कार, महामहिम राज्यपाल मध्यप्रदेश द्वारा उत्कृष्ट लेखकीय योगदान के लिए सम्मानित, सहस्त्राब्दि विश्व हिंदी सम्मेलन में उत्कृष्ट रचनात्मक योगदान हेतु सम्मानित, अखिल भारतीय विद्वत् परिषद, वाराणसी द्वारा उपन्यास “भूभल” पर कादम्बरी पुरस्कार,.मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी द्वारा उपन्यास “भूभल” पर बालकृष्ण शर्मा नवीन पुरस्कार एवं .उपन्यास “नतोहम्” पर मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी का अखिल भारतीय वीरसिंह देव पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया जा चूका हैं ।

error: Content is protected !!