स्वास्थ्य केन्द्रों-कार्यालयों में चला विशेष सफाई अभियान

बीकानेर। “स्वच्छता से सिद्धि” पखवाड़े के अंतर्गत बुधवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार 1 से 15 अप्रेल 2018 तक स्वच्छ भारत मिशन व कायाकल्प कार्यक्रम के तहत ‘‘स्वच्छता से सिद्धि’’ पखवाड़ा जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों व कार्यालयों पर मनाया जा रहा है। जिला मुख्यालय से लेकर गाँवों तक स्वास्थ्य केन्द्रों-चिकित्सालयों व कार्यालयों में अधिकारियों-कर्मचारियों ने श्रम दान किया और ऐसे स्थानों को भी साफ किया जहां नियमित सफाई कर्मचारी आमतौर पर नहीं पहुँच पाता। स्वास्थ्य भवन प्रांगण में स्वच्छता की सामूहिक शपथ दिलाते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को अपने-अपने कमरे व परिवेश को स्वच्छ करने, फाइलों का सुव्यवस्थित संधारण करने, कबाड़ के निस्तारण करने व सौन्दर्यीकरण करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि अस्पतालों में हाईजीन पर विशेष ध्यान देते हुए उन्हें संक्रमण मुक्त करने, पुराने पोस्टर, फटे बैनर व अन्य खराब प्रचार सामग्री हटाकर नई लगाने, बायो मेडिकल कचरा प्रबंधन पुख्ता करने, शौचालय उपयोग को बढ़ावा देने व सफाईकर्मियों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच करने के निर्देश जारी किए गए हैं। लेखाधिकारी विजय शंकर गहलोत ने बताया कि स्वास्थ्य भवन परिसर में सुचारू निकासी, नए डस्टबीन लगवाने, पार्किंग सुधार, कंडम सामग्री का निस्तारण जैसे लंबित कार्य भी पूर्ण करवाए जाएंगे। डीपीएम सुशील कुमार के अनुसार पखवाड़े के अंत में चिकित्सा संस्थानों व कार्यालयों की विशेष स्वच्छता ऑडिट होगी और कायाकल्प करने में विशेष योगदान देने वाले संस्थानों व व्यक्तियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। स्वास्थ्य भवन परिसर में आरसीएचओ डॉ. रमेश गुप्ता, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. इंदिरा प्रभाकर, डॉ. राधेश्याम वर्मा, सहायक लेखाधिकारी अनिल आचार्य, डीएनओ मनीष गोस्वामी, नन्द व्यास, नवनीत आचार्य, अमित बोयल, दिनेश श्रीमाली व दाऊलाल ओझा सहित समस्त कर्मचारियों ने श्रमदान किया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
बीकानेर

error: Content is protected !!