याद आएगी आजाद की मिलनसारिता : मेघवाल

बीकानेर। केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार एवं शहर जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललित कुमार आजाद की मिलनसारिता सबको याद आएगी। उन्होंने पत्रकारिता और राजनीति के माध्यम से समाज और देश की सेवा की है। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। मेघवाल ने गुरुवार को स्व. आजाद के निवास पर शोक संवेदना के दौरान यह बात कही। आजाद का गत सोमवार तड़के निधन हो गया था। मंत्री मेघवाल ने आजाद के पुत्र किशन कुमार व्यास को ढांढ़स बंधाते हुए सांत्वना दी। शहर भाजपा अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में आजाद ने नए आयाम स्थापित किए। उन्होंने ‘दैनिक कलमÓ के नाम से बीकानेर का पहला समाचार-पत्र निकाला। कांग्रेस नेता अरविंद मिड्ढ़ा, भाजपा पूर्व पार्षद भानु कुमार व्यास सहित अनेक लोगों ने भी स्व. आजाद के निवास पर पहुंचकर शोक संवेदना जताई। नगर विकास न्यास के अध्यक्ष महावीर रांका ने शोक पत्र के माध्यम से स्व. आजाद को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने पत्रकारिता और राजनीति के माध्यम से समाज की जो सेवा की वो अनुकरणीय है। इससे पूर्व भाजपा विधायक डॉ. गोपाल कृष्ण जोशी ने भी आजाद के निवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।

error: Content is protected !!