इण्डियन शेख़ अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा का सामुहिक विवाह सम्मेलन 15 को

इण्डियन शेख़ अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा, अजमेर द्वारा अजमेर में प्रथम सामुहिक विवाह सम्मेलन दिनांक 15 अप्रैल 2018 बरोज़ इतवार को मुकाम कायड़ विश्राम स्थली, जयपुर रोड, अजमेर पर आयोजित किया जा रहा है ।
एडवोकेट फ़ारूक़ अब्बासी ने बताया कि 14 अप्रैल 2018 को कमेटी द्वारा जशने गरीब नवाज प्रोग्राम बड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा जिसमे राजस्थान व भारत वर्ष से महासभा के उच्च पदाधिकारी व अब्बासी समाज के लोग शामिल होंगे ।
सामूहिक सम्मेलन में मुस्लिम समाज व बिरादरी के लोग अपने बच्चो की निकाह हेतु सम्मिलित हो रहे है ।
आज दिनांक12 अप्रैल 2018 को कायड़ विश्राम स्थली पर बैठक का आयोजन हुआ जिसमें सम्मेलन में आये हुये समस्त मेहमानों के लिये खाने की व्यवस्था , पीने के पानी की व्यवस्था , ठहरने की व्यवस्था आदि इंतेजाम के बारे मे चर्चा की गई । इस हेतु विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया । कमेटी में सदर हाजी शकिल अब्बासी, उमरदीन अब्बासी, फ़िरोज़ अब्बासी, अब्दुल हफ़ीज़ अब्बासी, अब्दुल जब्बार अब्बासी, अब्दुल हमीद अब्बासी, शब्बू अहमद अब्बासी, आबिद अब्बासी, रहमान अब्बासी, अब्दुल हबीब अब्बासी, अजीज़ अब्बासी को जवाबदारी प्रदान की गई ।
फारुख एडवोकेट 9829412929

error: Content is protected !!