14 अप्रैल से 31 गांवों में आयोजित होगा ‘ग्राम स्वराज’ अभियान

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में तैयारी बैठक आयोजित
बीकानेर, 12 अप्रैल। जिले के चयनित 31 गांवों में 14 अप्रेल से 5 मई तक आयोजित होने वाले ‘ग्राम स्वराज’ अभियान की तैयारियों के संबंध में जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक आयोजित हुई।
कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में गुप्ता ने कहा कि ग्राम स्वराज अभियान का प्रमुख उद्देश्य सामाजिक समरसता, आजीविका के अवसरों को बढ़ावा, पंचायती राज संस्थाओं का सशक्तीकरण, कृषकों की आमदनी बढ़ाना तथा पात्र लोगों तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। इसके तहत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, उजाला योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व मिशन इंद्रधनुष योजनाओं से, चयनित गांवों के पात्र लोगों को लाभांवित किया जाएगा। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को दैनिक प्रगति रिपोर्ट, फोटाग्राफ व वीडियो प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चयनित गांवों में जनकल्याणकारी योजनाओं के बैनर, पोस्टर, पेम्फ््लेट्स, रैली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।

इन गांवों में चलेगा अभियान
जिला कलक्टर ने बताया कि अभियान के लिए जिले के 31 गांवों का चयन किया गया है। इनमें जगदेववाला, खींचियां, भैंरूपांवा, पेमासर, हुसंगसर, गैरसर, गीगासर, किलचू देवड़ान, कल्याणसर अगुणा, फूलेजी, साबनियां, खियेरां, राजपुरा हुडान, चांडासर, सूरजड़ा, कोलासर पश्चिम, खारिया पतावतान, सीलवा, मईयासर, बगसेऊ, लालासर, इंदपालसर बड़ा, बापेऊ पुरोहितान, धनेरू, 28 केवाईडी, 24-25 केवाईडी, 2 केडब्ल्यूएम, 5 केजेडी, 1 केजेडी, 1 एसएलडी, कंकराला शामिल हैं।
बैंकर्स सजगता से करें कार्य- जिला कलक्टर ने कहा कि अभियान के तहत बैंकर्स, केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं के तहत अधिकाधिक ग्रामीणों को लाभांवित करें। अधिक से अधिक ग्रामीणों के बैंक खाते खुलवाए जाएं, रूपै कार्ड वितरित किए जाएं। अभियान के तहत चयनित एसबीआई, बीओबी, पीएनबी, बीआरकेजीबी, आरएमकेजीबी व यस बैंक द्वारा ग्रामीणों को लाभांवित किया जाएगा। उन्होंने बैंकों द्वारा मोबाइल एटीएम वैन की सुविधा भी इन गांवों में प्रदान करने के निर्देश दिए।

अनेक योजनाओं का मिलेगा लाभ-
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत इन गांवों में गैस कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे। सौभाग्य व उजाला योजना के तहत विद्युत विभाग द्वारा गांवों को बिजली संबंधी समस्याओं से मुक्त करने के प्रयास होंगे। जिला कलक्टर ने मिशन इंद्रधनुष के तहत बच्चों के साथ गर्भवती माताओं का भी शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि माइक्रो प्लान बनाकर इस संबंध में टीमें गठित की जाएं। आवश्यक दवाईयों व टीकों आदि की पूर्ण व्यवस्था रहे।

जिला परिषद द्वारा आयोजित होंगी विभिन्न गतिविधियां –
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजित सिंह राजावत ने बताया कि अभियान के तहत जिला परिषद द्वारा 14 अप्रैल को डॉ. अम्बेडकर जयंती के अवसर पर कार्यशाला आयोजन, 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत पर्व, 20 अप्रैल को उज्ज्वला दिवस, 24 अप्रैल को पंचायत राज दिवस, 28 अप्रैल को ग्राम शक्ति अभियान, 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत दिवस, 2 मई को किसान कल्याण कार्यशाला व 5 मई को आजीविका कौशल विकास मेला आयोजित किया जाएगा।
बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी, बैंकर्स उपस्थित थे।

बाल विवाह रोकथामः जागरूकता रैली शुक्रवार को
बीकानेर, 12 अप्रैल। बाल विवाह की रोकथाम के प्रति जागरूकता के उद््देश्य से 13 अप्रैल को प्रातः 8 बजे ‘जागरूकता रैली’ निकाली जाएगी।
इस रैली को जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार पारीक गंगा चिल्ड्रन स्कूल से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह रैली यहां से रवाना होकर तीर्थ स्तम्भ, नगर निगम रोड, जूनागढ़ के सामने से होती हुई, जिला कलक्टर कार्यालय पहुंचेगी। रैली में विभिन्न स्कूली विद्यार्थी, अधिकारी, जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

बाल विवाह के विरूद्ध जागृति के तहत बैठक आयोजित
बीकानेर, 12 अप्रैल। शारदा सामाजिक सरोकार एवं शोध संस्थान द्वारा बाल विवाह के विरूद्ध जन जागृति अभियान के तहत गुरुवार को छींपों के मोहल्ले में बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर डॉ. नीलम ने कहा कि बाल विवाह की रोकथाम के संबंध में मिशनरी भाव से कार्य किया जाए। डॉ. ज्योति ने इस कार्य में पंचायतराज जनप्रतिनधियों की भागीदारी का सुझाव दिया। अरूणा भार्गव ने बाल विवाह के विरूद्ध जागरूकता के लिए अनवरत प्रयासों की आवश्यकता जताई। इस अवसर पर संस्थान सचिव प्रभा भार्गव, रेणु सोनी, चित्रा माथुर, जमीला, नसीम, सकीना, फातीमा, सरवत, विमला, अंजू सरदार, मधु गुप्ता आदि मौजूद रहीं।

सार्वजनिक पेयजल व्यवस्था हेतु 30 आवेदनों पर नलकूप वेधन स्वीकृत
जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित

बीकानेर, 12 अप्रैल। सार्वजनिक पेयजल व्यवस्था हेतु नलकूप वेधन स्वीकृति के लिए गठित जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक गुरुवार को जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में कलक्टर कक्ष में आयोजित हुई।
बैठक के दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के 26 व जिला परिषद के 4 आवेदनों सहित कुल 30 आवेदनों पर विचार-विमर्श के उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजित सिंह राजावत, उपखण्ड अधिकारी नानूराम सैनी, वरिष्ठ भू-जल वैज्ञानिक पन्नालाल, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल, जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता हवा सिंह, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दारा सिंह मौजूद थे।

error: Content is protected !!