चार वर्ष से नही मिला मनरेगा में काम

फ़िरोज़ खान
बारां 16 अप्रेल । खण्डेला पंचायत के गांव डबका(दिगोदा) में 5 महिलाओं को मनरेगा 4 वर्ष से काम नही मिला है । साबूदी सहरिया, पुष्पा सहरिया, गुलाब बाई, गीता, रेखा ने बताया कि हमारे पास जॉबकार्ड भी है । आवेदन भी करते है । फिर भी मस्टररोल में हमारा नाम नही आता है । इन्होंने बताया कि मेठ बनवारीलाल बैरवा ने कहा कि तुम्हारे जॉबकार्ड को ठीक करवाना पड़ेगा इसके बदले में 200 रुपए ठीक करवाने को देना होगा । उसके बाद ही काम मिलेगा । इसी तरह डबका(दिगोदा)के 18 लोग ऐसे है अशोक, लखन, सोनू, बंटी, हितेश, गिरिराज, रूप सिंह, भूरिया, धनराज,रामप्रसाद, लड्डू, संतोष,राजाराम, सुनील, अंगद, दिलीप कुमार, अजय, रामेश्वर, सुखवीर के अभी तक भी जॉबकार्ड नही बने है । इन्होंने बताया कि इससे पुर्व यह गांव खाखरा ग्राम पंचायत में आता था । उसके बाद खंडेला पंचायत में इस गांव को जोड़ दिया गया तब से ही इनको मनरेगा में काम नही मिला है । इसी तरह माधोपुर निवासी रामचरण व जानकी बाई सहरिया को भी 4 वर्ष से मनरेगा में काम नही मिला है । वही रघुवीर सहरिया ने बताया कि 10 वर्ष से मनरेगा में काम नही मिला । उसने बताया कि कई बार आवेदन किये मगर मस्टररोल में नाम नही आता है । इसी तरह गिरधारी सहरिया को मनरेगा में सात वर्ष से काम नही मिला । इस सम्बंध में मनरेगा सहायक कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र चौरसिया किशनगंज ने कहा कि अगर इस तरह का मामला है तो जांच करवाकर इनको काम दिया जाएगा ।

error: Content is protected !!