आईओटी और एआई कौशल प्रदान करेगा बीएसडीयू

फोरस्क टैक्नोलॉजीज के सहयोग से छात्रों को आईओटी और एआई कौशल प्रदान करेगा बीएसडीयू
ऽ आईओटी और एआई कौशल देश के लिए अगली बड़ी और महत्वपूर्ण
तकनीकः श्री जयंत जोशी, प्रेसीडेंट ट्रस्टी
ऽ उच्च शिक्षा में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग प्रक्रिया से जुडे जयपुर आधारित एक स्टार्ट-अप, फोरस्क टैक्नोलॉजीज के साथ सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर।
ऽ एम. वोक के छात्रों को सिखाया जाएगा एम्बेडेड सिस्टम और आईओटी कौशल और बी़ वोक के विद्यार्थी सीखेंगे मशीन लर्निंग और एआई कौशल।
ऽ सिस्को के अनुसार, आईओटी अगले 10 वर्षों के दौरान राजस्व में 8 ट्रिलियन डॉलर की वृद्धि करेगा।
ऽ विश्वविद्यालय की अपने छात्रों को उद्योग के लिए तैयार करने के दिशा में परियोजना आधारित आईओटी प्रशिक्षण से युक्त करने की परिकल्पना।

जयपुर, 16 अप्रेल, 2018ः
‘स्विस ड्यूअल‘ एजुकेशन सिस्टम वाली देश की एकमात्र यूनिवर्सिटी- भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी, जयपुर ने आज उच्च शिक्षा में परियोजना आधारित सीखने में विशेषज्ञता वाली कंपनी फोरस्क टैक्नोलॉजीज के साथ सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने का एलान किया। इस भागीदारी में फोरस्क टैक्नोलॉजीज नॉलेज पार्टनर के तौर पर बीएसडीयू के एम. वोक (एम्बेडेड सिस्टम और आईओटी कौशल) और बी. वोक पाठ्यक्रम (मशीन लर्निंग और एआई कौशल) को विकसित करने, बढ़ावा देने और वितरित करने के लिए बीएसडीयू की सहायता करेगा। ये दोनों पाठ्सयक्रम जुलाई-2018 में शुरू होंगे।
बीएसडीयू के प्रेसीडेंट ट्रस्टी श्री जयंत जोशी कहते हैं- ‘‘भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी (बीएसडीयू) कौशल शिक्षा की दोहरी प्रणाली (स्विस ड्यूल सिस्टम) बनाने की एक अनूठी अवधारणा पर काम करती है जहां सिद्धांत के साथ व्यावहारिक औद्योगिक प्रशिक्षण पर मुख्य ध्यान केंद्रित रहता है। शिक्षा की दोहरी प्रणाली लाने का उद्देश्य परंपरागत शिक्षा प्रणाली के विपरीत छात्रों की रोजगार के लिए तैयार करना है। चूंकि हम कौशल विकास से जुडे अपने विजन और मिशन को लेकर प्रतिबद्ध हैं, ऐसे में औद्योगिक भागीदारों के साथ एमओयू स्किल इंडिया पहल के लिए बीएसडीयू के ऐसे योगदान को मजबूत करेगा।‘‘
फोरस्क टैक्नोलॉजीज के को-फाउंडर और लीड इंस्ट्रक्टर डॉ सिल्वेस्टर फर्नान्डीज कहते हैं- ‘‘स्मार्ट होम डिवाइसेज से लेकर कारों तक- इंटरनेट ऑफ थिंग्स ई-कॉमर्स को बदलकर रख देगा और इस तकनीक के सहारे
ई-कॉमर्स को यह सुविधा हासिल होगी कि वह ग्राहक तक आसानी से पहुंच पाएगा- जागरूकता से लेकर खरीद करने के इरादे तक उसकी पहुंच होगी। 2020 तक प्रति स्मार्टफोन उपयोगकर्ता के रूप में लगभग 5 कनेक्ट किए गए ऑब्जेक्ट्स एक सामान्य बात होगी। जैसा कि जयपुर भी स्मार्ट शहर बनने जा रहा है, जयपुर में आईओटी प्रशिक्षण छात्रों को इस नए डोमेन को जानने और कैरियर बनाने में मदद करेगा।‘‘
बीएसडीयू के प्रेसीडेंट ब्रिगेडियर (डॉ) एस एस पाब्ला कहते हैं- ‘‘बीएसडीयू में हम अपने छात्रों को प्रशिक्षण के नवीनतम साधन उपलब्ध कराने का प्रयास करते हैं। इस सहमति पत्र के साथ, हम अपने छात्रों को भविष्य के लिए सशक्त बनाना चाहते हैं और यह मजबूती उन्हें इंटरनेट ऑफ थिंग्स और आर्टिफिशियल इंटैलीजेंस के जरिए हासिल होगी। चूंकि फोरस्क कंपनी परियोजना आधारित शिक्षा प्रदान कर रही है, इसलिए हमारे छात्रों को इस क्षेत्र में अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित करने और परियोजनाओं के लिए काम करने के रीयल टाइम अनुभव को हासिल करने के पर्याप्त अवसर मिलेंगे। हमारा लक्ष्य हमेशा एम.वोक और बी.वोक विशेषज्ञता के तहत प्रतिभाशाली छात्रों के एक पूल का निर्माण करने का रहा है।‘‘
फोरस्क टेक्नोलॉजीज के साथ साझेदारी से छात्रों को उद्योगों के साथ काम करने का एक अनूठा अवसर मिलेगा और एक व्यापक अनुभव के साथ उन्हें प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग का लाभ भी होगा।

error: Content is protected !!