श्री वल्लभाचार्य के साथ हुई घटना के विरोध में ज्ञापन

बीकानेर। वल्लभ सम्प्रदाय के पंचम पीठाधीश्वर 1008 जगदगुरू श्री वल्लभाचार्य के साथ हुई लूट व मारपीट की घटना के अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर श्री राजरतन बिहारी मन्दिर के वैष्णवों द्वारा गुरुवार को तत्कालीन गठित संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्री सत्यनारायण सारस्वत, श्री चिरंजीव पारीक, श्री बृजरतन पुरोहित एवं श्री शिवजी चांण्डक एवं समस्त वैष्णवों द्वारा उक्त कृत्य की घोर निन्दा प्रस्ताव पारित करते हुए मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे एवं गृह मंत्री श्री गुलाबचन्द कटारिया के नाम ज्ञापन जिला कलक्टर,बीकानेर के माध्यम से भेजा जा है।
जिसे प्रदेश में अपराधियों के बुलन्द हौसलों को कुचला जा सके। ज्ञापन के माध्यम से बीकानेर के समस्त वैष्णव समाज मांग की है कि अपराधियों को तुरन्त गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। वहीं, जगद्गुरू श्री बल्लभलालजी महाराजश्री से लूटी गयी श्री बल्लभाचार्य महाप्रभु का 350 वर्ष पुराना स्वरूप व अन्य सामान, अपराधियों से प्राप्त कर महाराजश्री को सुपुर्द करवाने की कार्यवाही करावंे ताकि आम जन में विश्वास फिर से कायम हो सके।
इस संबंध में वैष्णव समाज बीकानेर की संघर्ष समिति ने यह निर्णय लिया है कि अगर उक्त मामले में समयोचित कार्यवाही शीघ्र नहीं की गई तो समस्त वैष्णव समाज उग्र आन्दोलन के लिये मजबूर होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी।
श्री बल्लभाचार्य जगद्गुरू श्री वल्लभलालजी महाराजश्री के साथ हुई लूट व मारपीट के मामले में महिला यमुना मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती कमलादेवी, श्रीमती मंजुदेवी पुरोहित, श्रीमती मीनादेवी, शान्तिदेवी, पुष्पादेवी एवं समस्त महिला वैष्णवों ने रोष जताया है तथा मांग की है कि अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए।

error: Content is protected !!