कम मजदूरी वह भी समय पर नही

फ़िरोज़ खान
बारां 25 अप्रेल । बकनपुरा गांव में करीब 190 सहरिया परिवार निवास करते है । इन्होंने मनरेगा में तलाई खुदाई का कार्य किया था । जिसका भुकतान नही हुआ है । मनरेगा श्रमिकों ने बताया कि कम मजदूरी होने के बाद भी समय पर नही मिलती है । और अभी मनरेगा का काम भी बन्द है । उंन्होने मनरेगा में काम देने की मांग की है ।ई रतनलाल 2 मस्टररोल, सीताराम 5 मस्टररोल, लग्गीलाल 4 मस्टररोल, जसोदा एक मस्टररोल, धोला 3 मस्टररोल, गुड्डी 2 मस्टररोल, रामप्यारी 5 मस्टररोल, खस्ता बाई 5 मस्टरोल, प्रल्हाद 4 मस्टररोल, कांति 1 मस्टररोल, कमली बाई 1 मस्टररोल, केला बाई 2 मस्टररोल, गुड्डी व बाबूलाल दोनों पति व पत्नी ने 8-8 दिन की मस्टररोल पर काम किया था । चन्दा बाई 1 मस्टररोल, पाना बाई 1 मस्टररोल, कैलाशी 3 मस्टररोल, रामचरण 1 मस्टररोल, धोला 1 मस्टररोल, कनीराम 1 मस्टररोल, सुंदर बाई 2 मस्टररोल, बच्ची बाई 2 मस्टररोल, रंजीता 1 मस्टररोल, रामप्यारी 2 मस्टररोल, मांगीलाल 1मस्टररोल, रीना बाई 1 मस्टररोल, घिसया 1 मस्टररोल, नेन्की 1 मस्टररोल, सुखलाल 2 मस्टररोल, राजन्ती 2 मस्टररोल, रामश्री 2 मस्टररोल, क़ोशल्या 2 मस्टररोल, भगवती 2 मस्टररोल, प्रेम बाई 2 मस्टररोल, काली बाई 1 मस्टररोल, का भुकतान नही हुआ है ।
जेसवा(बीलखेड़ा) निवासी आज्योदी बाई 1 मस्टररोल, रघुनंदन 1 मस्टररोल, दाखा बाई 4 मस्टररोल, गुड्डी 3 मस्टररोल, हरजीत 4 मस्टररोल, कसीला 3 मस्टररोल, चंद्रकला 5 मस्टररोल, पर जामुन वाली तलाई खुदाई पर कार्य किया था । जिसका भुगतान नही हुआ है । इस सम्बंध में विकास अधिकारी दिवाकर मीणा ने बताया कि हमारे यहाँ से एफटीओ जनरेट है । वही डिमांड मंगवाकर काम शुरू करवा दिया जावेगा ।

error: Content is protected !!