व्याख्यानमाला का आयोजन

बीकानेर ;प्रे.वि.द्ध सोशियल एंड एज्यूकेशनल वेलफेयर एसोशिएशन एवं विंग्स इन्टरनेशनल स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में ‘‘वर्तमान संदर्भ में गांधीजी के शिक्षा दर्शन की प्रासंगिकता’’ विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन विंग्स इन्टरनेशनल स्कूल परिसर में आयोजित हुआ ।
कार्यक्रम में मुख्यवक्ता के रूप में डॉ. श्रीलाल जी मोहता वरिष्ठ साहित्यकार, चितंक एवं शिक्षाविद् थे, उन्होंने दंडमुक्त एवं भयमुक्त शिक्षा के बारे में बताया। कार्यक्रम में अतिथि वक्ता के रूप में डॉ. बी. डी. कल्ला पूर्व शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार उपस्थित थे, उन्होंने गांधीजी सरल जीवन और उनकी अहिंसावादी विचारधारा के बारे में बताया उन्होंने कहा उनके मार्गदर्शन को अपनाकर एक अच्छे विद्यार्थी का निर्माण हो सकता है। कार्यक्रम में अतिथि वक्ता के रूप में उपस्थित अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील जी बोड़ा ने वर्तमान शिक्षा के बदलते स्वरूप में अभिभावकों की भूमिका और अध्यापकों के योगदान के बारे में बताया। सेवा संस्थान के अध्यक्ष महेश हर्ष ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन कमलेश पुरोहित ने किया, संस्था के संरक्षक डॉ. राधेश्याम आर्य ने संस्कारवान शिक्षा को महत्व दिया। कार्यक्रम में कई गणमान्य व शिक्षाविद् उपस्थित थे। विंग्स के निदेशक नरोत्तम स्वामी ने सभी गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

error: Content is protected !!