फिंगर नही आने से पेंशन से वंचित महिलाएं

फ़िरोज़ खान
बारां 12 मई । शाहाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत भोयल की तीन वृद्धावस्था महिलाओं को फिंगर नही आने के कारण पेंशन की राशि सालभर से नही मिल रही है । यह तीनों महिलाएं को वर्द्धवस्था पेंशन मिलती है । अर्जनिया पत्नी जगनी सहरिया, को आंखों से कम दिखाई देता है । कानों से कम सुनाई देता है । इसी तरह सुरती पत्नी सियाराम सहरिया को अंगूठा नही लगने के कारण एक वर्ष से पेंशन नही मिल रही है । ग्यारसी पत्नी रुगनी को 2-3 माह से पेंशन नही मिल रही है । महिलाओं ने बताया कि अंगूठा नही लगने के कारण पेंशन की राशि नही मिल रही है । बैंक में भी कई बार चक्कर लगाने के बाद भी इन महिलाओं को पेंशन की राशि नही मिल रही है । महिलाओं का कहना है कि बार बार चक्कर लगाना मुश्किल हो रहा है । इसी तरह सांधरी निवासी पोटरिया पुत्र घांसी लाल सहरिया ने बताया कि कई बार पेंशन पाने के लिए आवेदन कर दिए । मग़र उसके बाद भी पेंशन स्वीकृत नही हुई जबकि मेरी पत्नी को पेंशन मिलती है । मगर मुझे नही मिलती है । एस डीएम संतोष कुमार मीणा शाहाबाद ने बताया कि इन महिलाओं के मामले को दिखवाकर इनको पेंशन की राशि को दिलवाया जाएगा, फिंगर नही आने के बाद भी बैंक को अवगत करा कर की इनके फिंगर नही आते है तो ऐसे लोगो को मेट्रिक के द्वारा पेंशन राशि का भुकतान सोमवार को करवा दिया जावेगा ।

error: Content is protected !!