विधिक सेवा की पहुंच हेतु विशेष अभियान

जेल में निरूद्ध महिला बंदियों एंव उनके साथ निवासरत
बच्चों तक विधिक सेवा की पहुंच हेतु विशेष अभियान

माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा पा्र धिकरण, जयपुर निर्देशानुसार व माननीय
अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेन्द्र कुमार पारीक (जिला एवम् सेशन
न्यायाधीश) के निर्देशन जेल में निरूद्ध महिला बंि दयों एवं उनके साथ निवासरत बच्चों
की सहायता व पीड़ा जानने के लिए 17.05.2018 से 26.05.2018 तक 10 दिवस का
विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस हेतु आज दिनाकं 16.05.2018 को एडीआर भवन के
सभागार में एक कार्यशाला का आयाजे न किया गया जिसमें माननीय राजस्थान राज्य
विधिक सेवा पा्र धिकरण, जयपुर द्वारा पा्र प्त निर्देशों के अनुसार प्रत्येक जिले में जिला
विधिक सेवा प्राधिकरण की आरे से गठित टीम जिसमें मनोचिकित्सक, महिला एवं प्रसूि त
रोग विशष्े ाज्ञ, सहायक निदेशक महिला एंव बाल विकास विभाग, अधीक्षक, केन्द्रीय
कारागहृ , मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी, अति. जिला शिक्षा अधिकारी, एनजीओ
प्रतिनिधि व पनै ल अधिवक्ता सम्मिलित थ,े ने भाग लिया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
बीकानेर के पणर््ू ाकालिक सचिव (अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) राहुल चौेधरी द्वारा
बताया गया कि इस अभियान का उद्देश्य जेल में निरूद्ध महिला बंदियो/ं सजायाफ्ता
महिला बंदियों एवं उनके साथ निवासरत उनक बच्चों के लिए विधिक सेवाओं व संबंधित
विभागों की योजनाआंे की पहुचं बढ़ाना है।

error: Content is protected !!