शारीरिक शिक्षकों ने किया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल का अभ्यास

बीकानेर, 23 मई। सूरसागर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को शारीरिक शिक्षकों (पी.टी.आई.) के 5 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन एडवांस यौगिक क्रियाओं व 21 जून योग दिवस के प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया गया।

वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक डॉ गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि योग प्रशिक्षक दीपक शर्मा ने शारीरिक शिक्षकों को योग प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर डॉ. अमित पुरोहित ने ऑटिज्म एवं एक्युप्रेशर संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी। शिविर के समापन पर सभी शारीरिक शिक्षकों को संकल्प एवं शांति पाठ कराया गया। शिविर के प्रभारी सुरेन्द्र भाटी ने योग शिक्षकों का आभार प्रकट किया। शिविर में प्राकृतिक योग एवं ध्यान चिकित्सा प्रभारी डॉ. संजय बुडानिया, ऋषिका व्यास एवं संदीप व्यास ने अपनी सेवाएं दी।

error: Content is protected !!