महुआखेड़ी व रानीपुरा गांव में आज तक नहीं है आंगनबाड़ी केंद्र

अतिकुपोषित बच्चे व गर्भवती महिलाओं को उठानी पड़ती है परेशानी

फ़िरोज़ खान
बारां 23 मई । शाहाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत आगर के गांव महुआखेड़ी में करीब 3-4 बच्चे अतिकुपोषित है । इस गांव में सहरिया समुदाय के 94 परिवार निवास करते है । और 400 के लगभग लोग निवास करते हैं । उंन्होने बताया कि गांव में आंगनबाड़ी केंद्र नही होने के कारण बच्चों व गर्भवती महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है । इस गांव में 94 परिवार होने के बाद भी महिला बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र खोलना उचित नही समझा, इस कारण बच्चे परेशान है । और समय पर इनकी देखभाल भी नही हो रही है । इसी तरह कसबनोनेरा पंचायत के गांव रानीपुरा में भी आंगनबाड़ी केंद्र नही होने के कारण करीब 25-30 बच्चो को बूढानोनेरा गांव में जाना पड़ता है । रामप्रसाद सहरिया, राकेश सहरिया, हरि ने बताया कि रानीपुरा गांव के बच्चे 2-3 किलोमीटर की दूरी तय कर बूढानोनेरा गांव में जाते है । रोड पर होकर जाने में बच्चों के साथ दुर्घटना घटित होने का अंदेशा भी बना रहता है । वही उंन्होने बताया कि बच्चो को पोषाहार भी नही दिया जाता है । इस सम्बंध में महिला बाल विकास विभाग के उपनिदेशक हरिशंकर नुवाद ने बताया कि रानीपुरा में मिनी ऑगनबाडी केंद्र व महुआखेड़ी में आंगनबाड़ी केंद्र खोले जा सकते है । इसके लिए शाहाबाद सीडीपीओ को निर्देशित कर इन दोनों जगहों के प्रस्ताव मंगवाकर केंद्र खोले जाएंगे ।

error: Content is protected !!